झाबुआ – स्कूलों में बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ, बौद्धिक ज्ञान के अलावा व्यवहारिक ज्ञान का होना भी आवश्यक है । कई बार बच्चों को खेल खेल में भी पढ़ाया और सिखाया भी जा सकता है । इन्हीं उद्देश्यों को पूर्ण करते हुए अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल द्वारा 24 दिसंबर को विद्यालय प्रांगण में ‘विंटर डे’ (शीतकालीन दिवस )का आयोजन किया गया। बच्चों ने नीले व सफेद रंग के कपड़ों में आकर टीचर्स के निर्देशन में “स्नोमैन” बनाए। स्नोमैन बर्फ से बना एक मानव रूपी पुतला है जिसे प्रायः उन स्थानों पर बनाया जाता है जहाँ पर्याप्त मात्रा में बर्फबारी होती है। इस अवसर पर बच्चों ने डांस एवं गेम्स का भरपूर आनंद लिया। टीचर द्वारा बच्चों को विंटर सीजन के बारे में जानकारी देते हुए. बताया कि इस मौसम के दौरान सबसे ज्यादा सर्दी पड़ती है और कहीं कहीं पर तो बर्फ भी पड़ना शुरू हो जाती है। सभी मौसम में से इसी मौसम में सबसे ज्यादा ठण्ड पड़ती है। ऐसे में बच्चों को सावधानी स्वरूप गर्म एवं ऊनी कपड़े पहनना चाहिए। इस मौसम में हरी सब्जियां एवं फल प्रचुर मात्रा में आते हैं । सभी बच्चों को फलों के बारे में जानकारी दी गई और मौसमी फलों को भी नियमित रूप से सेवन करने की समझाईश दी गई । कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को केक का वितरण किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से डायरेक्टर श्रीमती डॉ चारुलता दवे बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए उपस्थित रहे।
अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए प्रयासरत है ।
श्रीमती डॉक्टर , चारुलाता दवे ।। .. डायरेक्टर , अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल झाबुआ ।