झाबुआ

बूथो को सजाया गया शादी के मंडप की तरह

Published

on

मतदान दलो का बूथ पर हुआ भव्य स्वागत
बच्चों के लिए खेलने की व्यवस्था भी की गई

झाबुआ-जिले मे इस बार होने वाले विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु विशेष व्यवस्थाऐ भी की गई है। मतदान पर्व को मनाने के लिये उत्सव जैसा माहौल बूथ पर बनाने के लिये बूथो को शादी के मंडप की तरह सजाया गया है। बूथ पर रंग-बिरंगे गुब्बारे लगाये गये है। मतदान केंद्र पर मतदाताओ के बैठने के लिये कुर्सिंयो की व्यवस्था भी की गई है। मतदान केंद्र पर महिला मतदाताओ के साथ आने वाले बच्चो के खेलने के लिये खिलौनो की व्यवस्था भी की गई है। साथ ही मतदान संपन्न कराने हेतु नियुक्त मतदान दलो को आज पोलेटेक्निक कॉलेज झाबुआ से मतदान सामग्री का वितरण कर बूथ के लिये रवाना किया गया। बूथ पर पहुंचने के बाद मतदान दलो का तिलक लगाकर एवं पुष्पहार पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। रात्रि मे बूथ पर दीपक जलाये जायेंगे एवं प्रकाश व्यवस्था हेतु विद्युत सीरिज लगाई जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सक्सेना एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने झाबुआ शहर मे बनाये गये मॉडल मतदान केंद्र कन्या हाई सेकण्डरी स्कूल झाबुआ एवं रातीतलाई स्कूल झाबुआ का निरीक्षण किया। वहां पहुंचे मतदान दल के साथ कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत का भी भव्य स्वागत किया गया।

Click to comment

Trending