झाबुआ – अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के आह्वान पर तेरापंथ युवक परिषद झाबुआ ने रविवार को स्थानीय तेरापंथ सभा भवन पर अभिनव सामायिक फेस्टिवल का आयोजन किया गया । जिसका मुख्य उद्देश्य एक समय ,एक साथ ,एक सामायिक , एक संदेश – विश्व मैत्री का ।।
जानकारी देते हुए तेरापंथ युवक परिषद झाबुआ अध्यक्ष प्रमोद कोठारी ने बताया कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा प्रतिवर्ष पूरे विश्वभर में नववर्ष के उपलक्ष्य में नव वर्ष के प्रथम रविवार को अभिनव सामायिक फेस्टिवल का आयोजन करता है तथा जिसका समय भी सुबह 9:00 से 10:00 निश्चित है तथा 50 मिनट की सामायिक को जाप,ध्यान, गीतिका आदि को क्रमबद्ध तरीके से विभाजित किया गया है और देश भर में संपूर्ण तेयुप परिषदों को इसी निश्चित क्रमबद्ध तरीके में इस सामायिक फेस्टिवल का आयोजन करना है । इसी कड़ी मे तेरापंथ युवक परिषद झाबुआ ने भी अभिनव सामायिक फेस्टिवल का आयोजन स्थानीय लक्ष्मीबाई मार्ग स्थित तेरापंथ सभा भवन पर किया । तेयुप झाबुआ के सचिव वैभव कोठारी के नेतृत्व में इसका आयोजन किया गया । सर्वप्रथम तेयुप सचिव वैभव कोठारी ने उपस्थित सभी समाज जनों के साथ सामूहिक रूप से सामायिक के पचखाण किए । इसके बाद उपस्थित तेरापंथ समाज के सदस्यों ने नमस्कार महामंत्र के विभिन्न ध्यान केंद्रों पर निर्धारित रंग अनुसार अ सि आ उ सा… के उच्चारण के साथ जाप किया । अगली कड़ी में कोठारी ने ध्यान का प्रयोग कराया, जिसमें गहरी लंबी सांस लेना और छोड़ना बताया । सांस लेते समय पेट फूलना चाहिए और छोड़ते समय सिकुड़ना चाहिए । अगली कड़ी में परमेष्ठी वंदना का संगान किया गया । और उसके बाद गीतिका …चैत्य पुरुष जग जाए…. का सामूहिक रूप से संगान किया गया । तत्पश्चात नमस्कार महामंत्र का जाप किया गया । कोठारी ने यह भी बताया कि जीवन में अपने भावों को शुद्ध रखना चाहिए, जिससे कर्मों की निर्जरा हो सके । जिस प्रकार गन्ने में गांठ पड़ जाती है तो उसकी मधुरता का हम सेवन नहीं कर सकते हैं । उसी प्रकार जीवन में भी यदि राग द्वेष की गांठ आ जाती है तो जीवन की मधुरता का रस हम नहीं ले सकते हैं कोठारी ने सभी से राग द्वेष को छोड़ने की अपील की हैं । अंत में सामूहिक रूप से उपस्थित सभी समाज जनों ने सामायिक आलोचना पाठ का उच्चारण किया गया । इस प्रकार संपूर्ण तेरापंथ समाज ने एक समय, एक साथ, एक सामायिक, एक संदेश को चरितार्थ करते हुए विश्व मैत्री का संदेश दिया । अंत में सभी समाज जनों द्वारा सामूहिक रूप से अपनी धारणा अनुसार खाद्य पदार्थों के त्याग किए । इस अभिनव सामायिक फेस्टिवल में तेरापंथ सभा ,महिला मंडल ,किशोर मंडल ,कन्या मंडल ने भी अपनी सहभागिता दी ।