झाबुआ

कलेक्टर महोदय सोमेश मिश्रा द्वारा थांदला विकासखंड मै
अटल सामाजिक संस्थान मध्य प्रदेश झाबुआ इकाई द्वारा शासन के सहयोग हेतु

Published

on

हम पढ़े और पढ़ाएं
प्रचार रथ को दी हरी झंडी

नारी मुक्ति आंदोलन के प्रणेता एवं देश की पहली शिक्षिका लेखिका महान कवि महान समाजसेवीका सावित्रीबाई फुले जी की जन्म जयंती पर नमन करते हुए

अ से अक्षर अभियान ग्रामीण क्षेत्र में स्कूल में अशिक्षित को शिक्षित गुरुकुल जेसी पढ़ने की व्यवस्था के कार्यक्रम के हेतु प्रचार रथ का को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री प्रशांत आर्य जिला नोडल अधिकारी श्री जगदीश सिसोदिया विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती वर्षा चौबे विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री जामुनिया विकासखंड प्रभारी श्री प्रकाश पालीवाल एवं श्री अजय देशमुख श्रीमती अनु भाबोरतथा जिला साक्षरता समिति के सदस्य श्री महेंद्र सिंह राठौड़ जी श्री अशोक जी संस्था प्रदेश संचालक कुमारी मयूरी धानक जिला संरक्षक जगमोहन राठौड़ प्रदेश संयुक्त संचालक राजू धानक थांदला ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र मेहता सदस्य राधेश्याम रावल नानूराम डामोर समाज के वरिष्ठ अशोक अरोड़ा रमनलाल पंचांल शामिल हुए
इस अवसर पर श्री राजू धानक थांदला द्वारा देश की प्रथम महिला शिक्षिका श्रद्धा सावित्रीबाई फुले के जन्मोत्सव पर जिले में चलाए जा रहे अ से अक्षर अभियान के बारे में अवगत कराया गया तथा संकल्प लिया गया कि जिले को मकसद था के कलम से प्रशासन व हम सब मिलकर जिले में निरक्षरता के कलंक को मुक्त करेंगे

Trending