झाबुआ

कलेक्टर साहब के संज्ञान मैं आते ही बिज़ली विभाग ने रात में ट्रांसफर को दुरस्त करवाया

Published

on

पिछले कई दिनों से गादिया कॉलोनी मैं ट्रान्सफर मैं तकनीकी ख़राबी आ जाने से gadiya कॉलोनी घरों मैं बंद बटन मैं currant आ रहा था!जिस की शिकायत कॉलोनी मैं रहने वालों निवासियों ने अपने स्तर पर बिज़ली विभाग से लगातार करी पर कोई सुनवाई नहीं हुई! फिर लोगों ने जिले के मुखिया से मतलब जिले के कलेक्टर साहेब को बताया कि साहेब हर घर मै बंद बटन मै currant aa रहा हैं! कलेक्टर साहेब ने कोई जानमाल की हानी न हो जाए और तुरन्त बिजल विभाग को आदेश दिया ट्रांसफार्मर तुरंत ठीक करे और मुझे सूचित करे!और जब तक ठीक नहीं हो तो वहाँ से टीम वापस नहीं आना चाहिए!कलेक्टर साहेब ने रात्री मैं ट्रांसफार्मर ठीक कराया! ऐसे तुरंत लोगों की सुनवाई करने वाले कलेक्टर साहेब की गादिया कॉलोनी के लोगों की काफी लोगों ने तारीफ करी और लोगों मैं चर्चा बनी हुई है

Trending