झाबुआ

शहर में नाबालिग तीन या चार सवारी बैठाकर चला रहे वाहन… कारवाई की आवश्यकता….

Published

on

झाबुआ – शहर में नाबालिग बच्चों द्वारा दो पहिया वाहनो पर बिना लाइसेंस के तीन सवारी ,चार सवारी बैठाकर वाहनो को चलाया जा रहा है । नाबालिगों द्वारा कई बार तीन सवारी बैठाकर वाहनों को तेज गति से चलाया जा रहा है । जिससे दुर्घटना की संभावना भी बनी हुई है ।यह नाबालिगग शहर के बस स्टैंड ,मेन बाजार , राजवाड़ा चौक, आजाद चौक, राजगढ़ नाका आदि अनेक क्षेत्रों से तेज गति से वाहनों को चलाते हुए देखे जा सकते हैं । कई बार पुलिस द्वारा समझाइश भी दी जाती है और कार्रवाई भी की जाती है लेकिन फिर भी नाबालिक बच्चे लगातार मनमानी कर रहे हैं और अब तो बिना लाइसेंस और बिना नंबर प्लेट के वाहनों को लगातार शहर में तेज गति से दौड़ रहे हैं जिससे वाहनों की टक्कर होने की भी प्रबल संभावना है.। ऐसा ही एक नजारा आज हमारे कैमरे में कैद हुआ है जहां एक दो पहिया वाहन पर वाहन चालक के अलावा तीन और नाबालिक बच्चे वाहन पर बैठे हुए थे तथा इस वाहन पर नंबर भी नहीं थे.। साथ ही वाहन को रोड के रांग साइड पर चलाते हुए जा रहे थे । जिससे सामने की ओर से आने वाले वाहन असमंजस में थे । इस तरह के नजारे शहर मे दिन भर देखने को मिल सकते हैं जहा नाबालिग बच्चों द्वारा लगातार दो पहिया वाहन पर तीन सवारी या चार सवारी बैठाकर वाहनों को चलाया जा रहा है । कई बार इस तरह 3 या 4 सवारी वाहनों को चलाते समय यह बच्चे एक हाथ से मोबाइल व एक हाथ से वाहन भी चलाते हुए देखे गए हैं । इसके अलावा भी शहर में दोपहिया वाहनों पर तीन या चार सवारी भी आसानी से देखी जा सकती है । साथ ही शाम को भी कई बाइक राइडर्स अपने वाहनों को तेज गति से ले जाते हुए भी नजर आ रहे हैं जिन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है । पुलिस या यातायात विभाग को चाहिए कि इस तरह नाबालिग बच्चों पर लगातार समझाईश दी जाए व नही मानने पर चालानी कार्रवाई कर की जाए , जिससे इस तरह नाबालिग बच्चे तेज गति से वाहनों को ना चलाएं ।

Trending