झाबुआ

मतदान केंद्रों पर धीरे-धीरे भीड़ बढ़ती हुई

Published

on

लोकतंत्र के महापर्व को मतदाताओं द्वारा मत देकर मनाया जा रहा है सुबह 8:00 बजे से ही मतदाता अपने मतदान केंद्रों की ओर रवाना हो चुके थे और करीब करीब सुबह सही मतदान केंद्रों पर आवागमन शुरू हो चुका था सुबह के सत्र में विशेषकर महिलाओं द्वारा मतदान के प्रति जागरूकता दिखाते हुए मतदान केंद्रों पर पहुंच रही थी शहर के कन्या स्कूल और रातीतलई स्कूल को मॉडल मतदान केंद्र के रूप में बनाया गया जहां मतदान केंद्र को दुल्हन की तरह सजाया गया | मतदाताओं को बैठने के लिए विशेष व्यवस्था की गई ताकि उन्हें खड़ा ना रहना पड़े , साथ ही साथ जिन महिलाओं के छोटे-छोटे बच्चे हैं उन बच्चों के खेलने के लिए कक्ष में खिलौने ,गाड़ी आदि की व्यवस्था की गई है ताकि महिला मतदाता आराम से अपना मत दे सके और बच्चे भी उन्हें परेशान ना करें जैसे जैसे समय बीतता जा रहा है मतदान केंद्रों पर धीरे-धीरे भीड़ बढ़ती जा रही है देखना यह दिलचस्प होगा कि मतदाता कितने जागरूक हैं और कितनों ने जागरूकता का परिचय अपने मत का प्रयोग किया | महिलाएं समूह में मतदान केंद्र पर पहुंच रही है | पास ही गांव गढवाडा में मुननसिंह निनामा का यह शख्स दूल्हे की तरह सज धज कर मतदान केंद्र और पहुंचा और अपना मत का प्रयोग किया , इस तरह से ग्रामीणों में मतदान के प्रति जागरूकता भी देखने को मिली |

Click to comment

Trending