झाबुआ, 6 जनवरी, 2022। कलेक्टर श्री सोमेश् मिश्रा के द्वारा गठित दल द्वारा लगातार जिले मे कार्यवाही की जाकर प्रकरण पंजिबध्द किये जा रहे है। दल में नापतौल निरीक्षक, नापतौल असिस्टेंट और खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे, दल द्वारा पिटोल में आकस्मिक सभी दुकानों के निरीक्षण किये गए, नापतौल निरीक्षक द्वारा बताया कि विधिक माप विज्ञान अधिनियम के तहत पिटोल में सोयाबीन बड़ी, टोस्ट के प्रकरण पंजिबध्ध् किया गया है, वही खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा 04 होटल के निरीक्षण कर पनीर का नमुना जाँच के लिए लिया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत 60 से अधिक प्रकरण माननीय ए डी एम न्यायालय मे दर्ज करवाये गए है जिनका निराकरण किया जाकर 10 लाख से अधिक की शाष्ति अधिरोपित की गई है।