झाबुआ

बाईक एवं बोलेरो चोर गिरोह का पर्दाफाश…।

Published

on


झाबुआ - बाईक चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा सख्त रवैया अपनाते हुए समस्त थाना प्रभारियों को लगातार निर्देशित किया जा रहा था। इस हेतु पुलिस टीम को अपने मूखबीर तंत्र को ओर अधिक मजबुत करने हेतु भी कहा गया। जिस कारण ही थाना कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा पूर्व में बाईक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया जाकर 18 मोटरसाइकिल जप्त की थी। दिनांक 05.01.2022 को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति भोयरा रोड तरफ से एक चुराई हुई मोटर साईकल लेकर आ रहा है। सूचना मिलते ही थाना कोतवाली की पुलिस टीम तत्काल भोयरा रोड पर पहुंची। जहां पर एक व्यक्ति मोटर साईकल लेकर आता हुआ दिखाई दिया, जिसे रोकने पर वह भागने लगा तो बड़ी ही सूझबूझ से घेराबंदी कर पकड़ा। उसका नाम पता पुछने पर उसके द्वारा अपना नाम कमलेश पिता सीरू बामनिया उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम छोटी उती का होना बताया। जिसके कब्जे से चोरी हुई एक पेशन प्रो मोटर साइकल को जप्त किया गया। थाने लाकर उक्त मोटर साइकल के बारे में पुछताछ करने पर उसने बताया कि 06 माह पूर्व उसके द्वारा अपने साथी कमलेश भूरिया एवं थानसिंह बामनिया के साथ मिलकर ग्राम हल्दी कुछी जिला धार से उक्त मोटर साइकल चोरी करना बताया। इसके अलावा अपने साथियों के साथ मिलकर लिमखेड़ा गुजरात से एक बोलेरो गाड़ी 06 दिन पहले ही चोरी की थी जिसे अपने घर पर छुपाकर रख रखी है, जिसे भी पुलिस टीम द्वारा जप्त किया गया।

आरोपियों के नाम :-

  1. नाम कमलेश पिता सीरू बामनिया उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम छोटी उती (गिरफ्तार)
  2. कमलेश पिता सुवर सिंह भूरिया निवासी छोटी उती (फरार)
  3. थानसिंह पिता ईडा बामनिया निवासी छोटी उती (फरार)
    जप्त सामग्री :-
  4. एक पेशन प्रो मोटर साइकल किमती 70,000/-रू.
  5. एक बोलेरो गाड़ी क्रं. GJ-06-CB-4772 किमती 8,00,000/-रू.

सराहनीय कार्य में योगदान :-
संपुर्ण घटनाक्रम का खुलासा करने में थाना प्रभारी कोवताली निरी. सुरेन्द्र सिंह गाडरिया, उनि महावीर वर्मा, उनि रामसिंह चौहान, प्रआर. 152 रमेश निनामा, आर. 30 गमतु, 100 मुकेश, आर. 524 मनोहर, आर. शंकर, आर.चा. आशिस का सराहनीय योगदान रहा। उक्त सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की।

वाहन चोरों को पकड़ने का प्रयास लगातार किया जा रहा है ।

सुरेंद्र सिंह गडरिया , झाबुआ थाना प्रभारी

Trending