झाबुआ

विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ द्वारा जिला जेल झाबुआ का निरीक्षण किया गया

Published

on



झाबुआ, 7 जनवरी 2022। माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ श्रीमान मोहम्मद सैय्यदुल अबरार महोदय जी के मार्गदर्शन में दिनांक 07.01.2022 को श्री लीलाधर सोलंकी अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ द्वारा जिला जेल झाबुआ का निरीक्षण किया। उन्होंने जेल में निरूद्ध बंदियों की समस्याऐं सुनते हुये उनके निराकरण हेतु जिला जेल झाबुआ के उप अधीक्षक एवं स्टॉफ को आवश्यक निर्देश प्रदान किये। उक्त जेल निरीक्षण के साथ ही जिला जेल झाबुआ में निरूद्ध महिला/पुरूष बंदियों के लिए जागरूकता हेतु विधिक साक्षरता/जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुये किया गया। शिविर में बंदियों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवाते हुये दूर-दूर बिठाया गया एवं सभी बंदी मास्क लगाये हुये थे। शिविर में श्री सोलंकी जी ने बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता योजना,प्ली-बार्गिनिंग एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी प्रदान की। उप जेल अधीक्षक से जेल में निरूद्ध बदियों को उनके प्रकरण में अब तक क्या-क्या कार्यवाही की गई। उनके प्रकरण में अधिवक्ता नियुक्त है कि नहीं, जिन प्रकरणों में अधिवक्ता नियुक्त नहीं है ऐसे प्रकरणों में तत्काल अधिवक्ता नियुक्त किये जाने के निर्देश दिये गये। उक्त शिविर में उप जेल अधीक्षक श्री आर.के. विश्वकर्मा, जेल स्टॉफ एवं महिला/पुरूष बंदी उपस्थित रहें।

Trending