झाबुआ

परिवार एजुकेशन सोसायटी द्वारा एक एम्बुलेंस निःशुल्क सेवा हेतु प्रदान की गई

Published

on

परिवार एजुकेशन सोसायटी द्वारा एक एम्बुलेंस निःशुल्क सेवा हेतु प्रदान की ग

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद माननीय श्री विष्णु दत्त.शर्मा के द्वारा फीता काटकर हरी झण्डी दी गई
झाबुआ 7 जनवरी 2022। आज टुरिस्ट मोटल किशनपुरी झाबुआ में परिवार एजुकेशन सोसायटी द्वारा एक एम्बुलेंस निःशुल्क सेवा हेतु प्रदान की गई जिसे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद माननीय श्री विष्णु दत्त शर्मा के द्वारा फीता काटकर हरी झण्डी दी गई। इस दौरान कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, झाबुआ, रतलाम, अलिराजपुर सांसद माननीय श्री गुमानसिंह डामोर, प्रदेश संगठन मंत्री श्री जयदीप पटेल, प्रदेश के संगठन मंत्री एवं जिले के प्रभारी संगठन मंत्री श्री हरिनारायण यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह नायक, भाजपा जिला महामंत्री श्री सोमसिंह सोलंकी, प्रदेश अध्यक्ष अजजा मोर्चा श्री कलसिंह भाबर, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती संगीता विश्वास सोनी, पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, वरिष्ट भाजपा पदाधिकारी श्री दौलत भावसार, पूर्व विधायक श्री शांतिलाल जी बिलवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा एवं प्रदेश कार्य समिति के सदस्य श्री ओम जी शर्मा, सांसद प्रतिनिधि श्री अर्पित कटकानी, श्री स्वीट गोस्वामी आदि पदाधिकारी एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री आनंद सिंह वास्कले, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, तहसीलदार श्री आशिष राठौर, उपस्थित थे।
परिवार एजुकेशन सोसायटी एक समाज सेवी मानवतावादी संस्था है। जिसके द्वारा एजुकेशन और स्वास्थ्य पर कार्य किया जाता है। संस्था मध्यप्रदेश के 17 जिलों में कार्य कर रही है। जिसमें 83 एम्बुलेंस निःशुल्क सेवारत है। आज झाबुआ में एक निःशुल्क एम्बुलेंस का शुभारम्भ किया गया। परिवार एजुकेशन सोसायटी एक प्रकल्प परिवार सेवा कुटीर जो कि 14 जिलों में 621 श्री रामकृष्ण विवेकानंद सेवा कुटीर अलग-अलग गांव में चल रही है। जिसमें 65 हजार बच्चों को पोषण व शिक्षा दी जा रही है। आज संस्था से श्री विजय डेहरिया एवं श्री भीम सिंह राजपूत उपस्थित थे। यह सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है। सम्पर्क हेतु 9685957744 पर सम्पर्क किया जा सकता है। यह परिवार एम्बुलेंस सेवा झाबुआ पर उपलब्ध है।

Trending