झाबुआ

ईनामी स्थाई वारंटी नाहटिया झाबुआ पुलिस गिरफ्त में

Published

on


दिनांक 08.01.2021
“30,000/-रू. ” ईनामी स्थाई वारंटी नाहटिया झाबुआ पुलिस गिरफ्त मेंपुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा स्थाई वारंटियो की धर-पकड़ हेतु एक विशेष अभियान की शुरूआत की गई। इसी तारतम्य में आरोपी नाहटिया पिता रमु निनामा उम्र 40 वर्ष निवासी सातसेरा को पकड़ने हेतु थाना काकनवानी की पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही थी। दिनांक 08.01.2022 को उक्त आरोपी को मुखबीर सूचना पर ग्राम सातसेरा से पकड़ने में सफलता प्राप्त की। आरोपी नाहटिया शातिर होकर वर्ष 2013 से फरार चल रहा था। जिसके विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा 03 स्थाई वारंट भी जारी किये थे। आरोपी नाहटिया द्वारा थाना वागोडिया जिला बड़ोदा गुजरात में अपने साथियों के साथ मिलकर एक डकैती की वारदात को भी अंजाम दिया था।

आरोपी नाहटिया पिता रमु निनामा उम्र 40 वर्ष निवासी सातसेरा का आपराधिक रिकार्ड
क्रं. थाना अपराध क्रमांक धारा
01 काकनवानी 171/1998 147,148,324,506 भादवि
02 काकनवानी 22/2008 294,323,506,34 भादवि
03 काकनवानी 170/2013 294,323,324,506,34 भादवि
04 थाना वागोडिया जिला बड़ोदा गुजरात 120/2019 395,397,459,337,338,427 भादवि एवं 135 जीपी एक्ट

उद्दघोषित ईनाम:-
कुल उद्दघोषित ईनाम :- 30,000/-रू.

सराहनीय कार्य में योगदान :-
आरोपी नाहटिया को पकड़ने में थाना प्रभारी काकनवानी निरी. हीरूसिंह रावत, चौकी प्रभारी रंभापुर उनि नवलसिंह, उनि रमेश गेहलोत, सउनि मनोज परमार, सउनि प्रेमसिंह सउनि लालसिंह चौधरी, आर. 243 पहाड़सिंह, 453 राहुल, 668 संतोष, 452 शौभुसिंह, 167 संजय, सैनिक 13 संजय का सराहनीय योगदान रहा। उक्त सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की।

Trending