झाबुआ -जिले के अंतर्गत चौकी प्रभारी श्री राजेंद्र शर्मा की तत्परता से आज झाबुआ गैल मुक्तिधाम रोड पर 5 वर्षीय बालिका जो गुम हुई थी और घर का रास्ता भटक गई थी के परिजन को ढूंढ कर उनके सुपुर्द किया और मानवता का परिचय दिया ।
जानकारी अनुसार जिले के अंतरवेलिया.चौकी प्रभारी राजेन्द्र शर्मा आज शनिवार को विभागीय काम से पुलिस अधीक्षक कार्यालय आए थे और कार्य पूर्ण कर जब शहर के राजगढ़ नाके की ओर व्यापारी मित्र से बातचीत कर रहे थे । तब एक महिला ने मौखिक रूप से व्यापारी और चौकी प्रभारी राजेंद्र शर्मा को सूचना दी , कि 5 वर्षीय बालिका घर का रास्ता भूल गई है और रो रही है । तत्काल सूचना के आधार राजेंद्र शर्मा अपना वाहन लेकर गैल मुक्तिधाम की ओर रवाना हुए और आमजनों से जानकारी जुटाते हुए ,उस बालिका के पास पहुंचे । सर्वप्रथम चौकी प्रभारी अंतरवेलीया राजेंद्र शर्मा ने बालिका को बड़े ही प्यार से अपने पास बिठाया और पानी पिलाया., फिर भीली भाषा में पूछा …नाम क्या है तब बच्ची ने अपना नाम सारंती बताया । फिर पूछा मां बाप कहां है तो कहा कि काम पर गए हैं आगे पूछा कि यहां किसके पास रहती हो ….तो बालिका ने कहा मामा के पास रहती हूं और मामा कटिंग का काम करता है । तब राजेंद्र शर्मा ने अपने कुछ मित्रों को फोन पर सूचना दी और बालिका का फोटो व्हाट्सएप किया और कुछ ग्रुप में सेंड भी किया , ताकि जल्द से इसके परिजन को ढूंढा जा सके तथा मामा का स्टेटस बता देते हुए जल्द से जल्द ढूंढने की बात भी कही । इसी दौरान राजेंद्र शर्मा द्वारा बच्ची से बातचीत जारी रही । करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद उक्त बालिका सारंती का मामा का पता मालूम हुआ । और उसे सूचना दी गई , तब वह घटनास्थल पर पहुंचा और उसने उस बालिका को पहचाना । तब राजेंद्र शर्मा ने बालिका से पूछा यह कौन है तो बालिका ने कहा यह मेरा मामा है और कटिंग करता है । जो कि जानकारी निकालने पर सत्य प्रमाणित हुई । फिर मामा संजय वास्केल से बालिका के माता-पिता की जानकारी पूछी , तो कहा कि वे धाधंलपूरा के निवासी हैं और वर्तमान में गुजरात काम पर गए हैं और यह बालिका सारंती सिंगाड हमारे पास रहती है । इसकी मामी संभवतः बाजार गई होगी ,तो यह उसके पीछे पीछे घर से निकल आई । इसी दौरान कुछ युवकों ने चाइल्डलाइन टीम को इसकी सूचना दी । तब तक राजेंद्र शर्मा ने बच्ची सारंती और उसके मामा से संजय वास्केल से सब कुछ जानकारी प्राप्त कर ,आधार कार्ड की फोटो कॉपी प्राप्त की । चाइल्ड लाइन काउंसलर अनीता डामोर व टीम मेंबर दीपेश वर्मा ने बालिका के मामा संजय वास्केल से जानकारी प्राप्त की । तथा संपूर्ण जानकारी भी नोट की तथा मामा के मोबाइल नंबर भी नोट किए ।सब तरह से जानकारी प्राप्त होने के बाद और संतुष्ट होने के बाद 5 वर्षीय बालिका सारंती को चाइल्ड लाइन की टीम और अंतरवेलिया चौकी प्रभारी राजेंद्र शर्मा ने बालिका सारंती को उसके मामा संजय वास्केल के सुपुर्द किया ।। मामा संजय ने पुलिस को ,इस सक्रियता के लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया । इस प्रकार विभागीय काम से आए चौकी प्रभारी राजेंद्र शर्मा की तत्परता से घर का रास्ता भटकी हुई और गुम हुई 5 वर्षीय बालिका के परिजन को ढूंढ कर , मानवता का परिचय दिया ।