झाबुआ

अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल ने धूमधाम से स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई

Published

on

झाबुआ – शिक्षा के साथ-साथ सकारात्मक प्रयोग करने वाला अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल ने 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती धूमधाम से मनाई । सर्वप्रथम बच्चों ने सभी शिक्षकों को हाथ जोड़कर गुड मॉर्निंग कहकर अभिवादन किया । इसके बाद प्रार्थना की गई । शिक्षकों द्वारा सूर्य नमस्कार की विधी बताई गयी । उसके बाद शिक्षकों के मार्गदर्शन में नन्हे बच्चों ने सूर्य नमस्कार बड़ी तन्मयता के साथ किया । शिक्षको ने विद्यार्थियों को बताया कि स्वामी विवेकानंद जी का योग के प्रति गहरा लगाव था एवं उनका मानना था कि नियमित योग से देश के युवा अधिक शक्तिशाली और मेघावी होंगे । योग के इसी क्रम में सूर्य नमस्कार से उनका विशेष लगाव था उनका कहना था कि सूर्य नमस्कार पूरे शरीर का योग है । इस दौरान रुचिका शाह मैडम, पुष्पा वसुनिया,सुनीता माली, रवीना भूरिया, नेहा परमार, अंजलि गणावा, रजनी वास्केल एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

Trending