झाबुआ

आजाद प्रेमसिंह डामोर को विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार विभाग प्रमुख का दायित्व सौंपा…

Published

on


झाबुआ दिनांक 2 जनवरी 2022 को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रांत बैठक रतलाम में संपन्न हुई । जिसमें श्री आजाद प्रेम सिंह डामोर निवासी झाबुआ ( कोकावद धाम) को विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार विभाग प्रमुख के दायित्व की घोषणा प्रांत मंत्री श्री सोहन जी विश्वकर्मा द्वारा की गई ।
संत स्वर्गीय श्री खूम सिंह जी महाराज के सुपुत्र श्री आजाद प्रेम सिंह भारतीय फौज में कार्यरत थे अपने पिता के हिंदू संस्कृति को बचाने के कार्य से काफी प्रभावित होने से पिता की मृत्यु के समाचार के बाद आजाद प्रेम सिंह ने अपने पिता के कार्य को आगे बढ़ाने एवं गति देने के लिए भारतीय सेना से इस्तीफा देकर सनातन धर्म संस्कृति की रक्षा एवं अवैध धर्मांतरण से जनजाति भाइयों को बचाने तथा समाज में फैली कुप्रथा एवं बुराइयों से बचने के लिए जनजाति समाज को जागृत करने के कार्य को आगे बढ़ाने निश्चय किया । धर्म रक्षक के रूप में कार्य करने का निश्चय किया । जिस तरह संत स्वर्गीय श्री खूम सिंह जी महाराज जी ने जनजाति समाज में फैली बुराइया:-
जैसे:- शराब के सेवन से लोगों को दूर करना, गौ हत्या रोकना, उन्हें मांस भक्षण से दूर करना उन्हें भगत बनाना,
बाल विवाह रोकना, लड़की पक्ष से दी जाने वाली दहेज प्रथा रोकना, महिलाओं का सम्मान करना, ग्रामीण क्षेत्रों में आपसी लड़ाई झगड़ों को आपसी सामंजस्य से दूर करना
एवं मिशनरियों द्वारा भ्रमित करने वाले चमत्कार दिखाकर भोले भाले जनजाति समाज को सनातन संस्कृति से दूर कर धर्मांतरण हुए जनजाति समाज को सत्य सनातन हिंदू संस्कृति के बारे में बताना । ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह भजन मंडली के माध्यम से समझा कर अपने जनजाति समाज को घर वापसी करवाना । सत्य सनातन संस्कृति से समाज को जोड़ने के लिए कई ऐतिहासिक कार्य किए
कई तरह की बुराइयों एवं साजिशों के खिलाफ जीवन पर्यंत संघर्ष करने वाले परम पूज्य खूम सिंह जी महाराज के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए तन मन धन समर्पित कर निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले आजाद प्रेम सिंह को विभाग प्रमुख का दायित्व दिया गया है इन्हें रतलाम ,जावरा एवं झाबुआ का कार्य बतौर विभाग नेतृत्व करेंगे ।संगठन पदाधिकारियों के अलावा समाज जनों ने उन्हें बधाइयां एवं शुभकामना संदेश दिए ।

Trending