झाबुआ

खनिज विभाग ने अवैध परिवहन कर रहे वाहनों से एक करोड़ से अधिक जुर्माना वसूला

Published

on

झाबुआ – कलेक्टर सोमेश मिश्रा झाबुआ द्वारा खनिजों की अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के निर्देश के अनुक्रम मे खनिज अधिकारी धर्मेंद्र चौहान के नेतृत्व में खनिज अमले द्वारा जिले की सम्पूर्ण प्रशासनिक सीमा में अलग अलग समय और तिथियों पर क्रमिक और आकस्मिक दबिश का सिलसिला सम्पूर्ण कैलेंडर वर्ष 2021 में सतत रहा। गुजरात और अन्य नजदीकी जिलों से होने वाले खनिज परिवहन पर खनिज विभाग ने पैनी नजर रख,बगैर ईटीपी और बगैर आईएसटीपी तथा खनिज की ओवरलोड मात्रा का परिवहन करने वाले वाहनों पर खनिज नियमो के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 141 प्रकरण विगत कैलेंडर वर्ष 2021 में तैयार किए गए हैं।जिसमे मध्य प्रदेश रेत नियम 2019 एवं मध्य प्रदेश गौण खनिज नियम 1996 में विहित प्रावधानों के तहत् कार्यवाही प्रस्तावित कर रूपये 1,02,42,000 “एक करोड़ दो लाख बयालिस हज़ार रुपए” का जुर्माना वसूल किया गया है।उल्लेखनीय है की झाबुआ जिले में अवैध परिवहन पर अब तक वसूल की गई यह सर्वोच्च राशि है।खनिज शाखा झाबुआ द्वारा अवैध उत्खनन,परिवहन एवं भंडारण के प्रभावी नियंत्रण हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है।उक्त उपलब्धियों के अर्जन में सहायक खनि अधिकारी राकेश कुमार कनेरिया,खनि निरीक्षक शंकर कनेश एवं विवेकानन्द यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Trending