प्रथम दिन बाल मुकुंदजी एवं एवं द्वितीय दिवस श्रीमती इंदुमति काटदरे देंगी प्रेरणादायी उद्बोधन झाबुआ। स्व. दत्ताजी उन्नगावकर स्मृति न्यास समिति झाबुआ द्वारा दो दिवसीय चन्द्रशेखर आजाद स्मृति व्याख्यान माला का आयोजन 15 एवं 16 जनवरी को रात 8 बजे से स्थानीय अंबा पैलेस पर किया जा रहा है। जिसकी तैयारियां समिति द्वारा जोर-शोर से की जा रहीं है। आयोजन समिति के डॉ. वैभव सुराना ने बताया कि प्रथम दिन 15 जनवरी, शनिवार को इतिहास संकलन योजना के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बाल मुकुंद द्वारा व्याख्यान दिए जाएंगे। जिसका विषय ‘‘स्वराज से स्वतंत्रा से ओर’’ की ओर रहेगा। द्वितीय दिवसीय 16 जनवरी, रविवार को पुर्नउत्थान विद्यापीठ अहमदाबाद की कुलपति श्रीमती इंदुमति काटदरे द्वारा उद्बोधन दिए जाएंगे। जिसका विषय ‘‘भारतीय नारी के समक्ष वर्तमान चुनौतियां और उनका समाधान’’ रहेगा। दो दिवसीय आयोजन में शहर के विभिन्न सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियांे और गणमान्यजनों तथा बुद्धिजीवी से पधारने की अपील आयोजन समिति ने की है।