झाबुआ

दिगंबर जैन समाज के मुनि श्री 108 शांत सागरजी मसा का 13 जनवरी, गुरूवार को झाबुआ में हुआ देवलोकगमन

Published

on

अंतिम डोल निकालकर गडवाड़ा में अंतिम क्रियाकर्म हुआ
जैन समाज झाबुआ के साथ बाहर से भी समाजजन एवं गुरू भक्त दर्शन हेतु पहुंचे
झाबुआ। आचार्य श्री 108 विभवसागरजी महाराज के शिष्य मुनि श्री 108 शांत सागरजी मसा की समाधि झाबुआ में 13 जनवरी, गुरूवार को दोपहर 12.15 पर हो गई। मुनिश्री का एक दिन पूर्व ही 12 जनवरी, बुधवार शाम को थांदला से विहार करते हुए झाबुआ आगमन हुआ था। उनका संलेखना एवं संथारापूर्वक देवलोकगम हुआ है। अंतिम डोल दिंगबर जैन मंदिर स्थित समाज की धर्मशाला से इसी दिन शाम करीब 4.30 बजे निकाला गया। अंतिम क्रियाकर्म समीपस्थ ग्राम गडवाड़ा में किया गया।
जानकारी देते हुए दिगंबर जैन समाज झाबुआ के मीडिया प्रभारी आशीष डोशी ने बताया कि आपने विगत 30 नवंबर-2021 को ही आचार्य श्री विभव सागरजी मसा से दीक्षा ग्रहण की थी। आप हमेशा धर्म-कर्म में लीन रहते थे। आपका गृहस्थ जीवन का नाम सनतकुमारजी पिता कांतिलालजी निवासी प्रतापगढ़ राजस्थान के रहने वाले थे। दीक्षा के बाद नाम परिवर्तन हुआ। नाम अनुसार की शांत प्रवृत्ति के थे। आप दिगंबर जैन गिरनार कमेटी के सदस्य भी थे। आपके देवलोकगमन से दिंगबर जैन समाजजनों को गहरा आघात पहुंचा। मुनि श्री के स्वर्गावास की खबर मिलने के बाद उनके अंतिम दर्शन हेतु ना केवल जैन समाज झाबुआ अपितु बाहर से भी उनके अनुयायी और समाज दर्शन हेतु पहुंचे। ढोल में कोविड के नियमों के साथ समाजजन सम्मिलित हुए।

Trending