झाबुआ

कौशल एवं रोजगार मेले का विकासखंड रामा में हुआ सफल आयोजन ।

Published

on


मध्यप्रदेश सरकार की मंशानुसार पूरे प्रदेश में रोजगार मेलो का आयोजन किया जाना है ।इसी तारतम्य में झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा व सिद्धार्थ जैन मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ के निर्देशानुसार झाबुआ जिले के समस्त विकासखंडों में कौशल एवम रोजगार मेले लगाए जाना सुनिश्चित किया गया था ।इसी कड़ी में आज दिनांक 14 जनवरी 2022 को विकासखंड रामा के जनपद में कौशल एवम रोजगार मेले का आयोजन किया गया । कौशल एवम रोजगार मेले का शुभारंभ मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक देवेंद्र श्रीवास्तव, भुर सिंह रावत मुख्यकार्यपालन अधिकारी रामा , रतन सिंह बामनिया डी एम कौशल ग्रामीण आजीविका मिशन झाबुआ व आशा शर्मा विकासखंड प्रबंधक रामा द्वारा किया गया ।
इसके उपरांत बाहर से आई हुई कंपनियों प्रतिभा सिंटेक्स पीथमपुर , कांजेक्ट बीपीओ कॉल सेंटर बड़ोदा , बेल्सन फार्मर फर्टिलाइजर बड़ोदा , बड़ोदा आरसीटी ने भाग लिया व विकासखंड रामा के 153 बेरोजगार युवक युवतियों ने रोजगार हेतु अपना पंजीयन करवाया जिसमे से 54 युवक युवतियो को रोजगार हेतु ऑफर लेटर दिए गए । आभार आजीविका मिशन की विकासखंड रामा प्रबंधक आशा शर्मा ने माना ।इस अवसर पर जनपद रामा से रघुनंदन राठौर , बाबूलाल बारिया , सुनील तिवारी , आजीविका मिशन से धर्मेंद्र चंगोड़ , रेणु ठाकुर , मंजू देवड़ा , दिनेश हटिला , प्रतीक विश्वकर्मा , मुकेश कुमार ,मदन परमार व उपस्थित थे ।

Trending