झाबुआ

नगर पालिका परिषद की बैठक आयोजित डेढ़ करोड़ के नए कार्यों को लेकर प्रस्ताव पारित……

Published

on



झाबुआ: झाबुआ नगर पालिका परिषद की आज बैठक आयोजित हुई जिसमें डेढ़ करोड़ के कार्यों के प्रस्ताव पारित हुए वही नगर के प्रमुख चौराहों पर सौंदर्य करण के प्रस्ताव को भी सहमति मिली । वही अटल कांप्लेक्स चंद्रशेखर आजाद कंपलेक्स की रिक्त दुकानों की नीलामी के संबंध में भी चर्चा हुई व नगर पालिका द्वारा नवीन दुकानों निर्माणों का भी प्रस्ताव पारित हुआ । नगर की प्रमुख समस्या किशनपुरी श्मशान घाट निर्माण एवं रोड निर्माण माधवपुरा मिडिल स्कूल, गेल कॉलोनी की बाउंड्री तक दोनों साइट में रोड और नाली निर्माण, मारुति नगर में हाउसिंग बोर्ड को जोड़ने वाली पुलिया निर्माण पर विचार हुआ व चांद शाह वली एवं गुलाब शाह वाली दरगाह वाले रोड से मेहता जी तालाब तक पुलिया चोड़ी करण पर निर्णय लिया गया । कमला नेहरू मार्ग कोठारी टेलर के सामने से आरके के घर तक सीसी रोड निर्माण, पंडित नेहरू शॉपिंग कंपलेक्स की दुकानदारों द्वारा प्रस्तुत आवेदनों पर विचार विमर्श का निर्णय लिया गया । व कई अन्य मुद्दों पर एकमत होकर समस्त पार्षदों ने सहमति दी । इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मनु डोडियार , मुख्य नगरपालिका अधिकारी एलएस डोडिया, उपाध्यक्ष रोशनी डोडिया , पार्षद गण साबिर फिटवेल ,अजय सोनी ,रशीद कुरेशी ,जूवान सिंह गुंडिया , नरेंद्र संघवी ,पपीश पानेरी, बबलू कटारा , मालू डोडीआर, आयुषी भाबर ,नूरजहां शहनाज , जाकिर हेलन , प्रीति पंचाल , श्रीमती उषा येवले शशि धूमा डामोर आदि पार्षद उपस्थित थे ।

Trending