झाबुआ

श्रीमती अंजु शर्मा अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की जिला अध्यक्ष नियुक्त

Published

on


समाज के कल्याण एवं उत्थान के लिये कार्य करने का दिया भरोंसा
झाबुआ । अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा का मुख्य उद्देश्य समाज में ब्राह्मण वर्ग के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करना व ब्राह्मणों की समाज में हो रही अनदेखी के विरूद्व आवाज उठाकर उनके हकों को सुरक्षित रखना है। उक्त बात महासभा के प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र बलोठिया ने श्रीमती अंजु शर्मा को झाबुआ जिले के लिये अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा का जिला अध्यक्ष मनोनित करते समय कही । इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष श्रीमती विणा भार्गव ने कहा कि महासभा का मुख्य उद्देश्य ब्राह्मण समाज के लोगों को जागरुक कर उन्हें उनके उचित अधिकार दिलाना है। उन्होंने कहा ब्राह्मण समाज के लोग एकजुट होकर अपने लक्ष्य को पाएं। इस अवसर पर दूसरी बार अखिल भारतीय बा्रह्मण महासभा (स.) मध्यप्रदेश इंकाई द्वारा महिला ईकाई की जिलाध्यक्ष का दायित्व करतल ध्वनि के साथ श्रीमती अंजु शर्मा को सौपा गया ।
भारतीय स्त्री संगठन की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती किरण शर्मा ने श्रीमती अंजु शर्मा को महासभा की महिला ईकाई के जिलाध्यक्ष का दायित्व सौेपे जाने कहा कि समाज में व्याप्त कुरूतियों को दूर करने तथा महिला सशक्तिकरण की दिशा में वे निश्चित ही अपनी टीम के साथ काम करके जिले मे ही नही वरन प्रदेश स्तर पर झाबुआ का नाम रोशन करेगी ।
महासभा के महिला ईकाई की जिलाध्यक्ष पद का दायित्व पुनः प्राप्त होने पर श्रीमती अंजु शर्मा ने कहा कि इस आदिवासी अंचल में ब्राह्मण समाज को एकजूट रख कर, परम्परागत तरिकों से तीज त्यौहारों के आयोजन के साथ ही समाज की महिलाओं के उत्थान एवं उनके लिये विभिन्न गतिविधियों का संचालन करना उनकी प्राथमिकता रही हेै और आगे भी इसे सतत जारी रखा जावेगा । श्रीमती अंजु शर्मा के महिला ईकाई के जिलाध्यक्ष मनोनित किये जाने पर संभागीय अध्यक्ष विणा भार्गव, प्रदेश महामंत्री श्रीमती सुषमा दुबे, तहसील अध्यक्ष श्रीमती मंजुला देराश्री ने उन्हे बधाईया देते हुए समाज के हितों में रचनात्मक कार्य करने का आव्हान किया है । समुचे झाबुआ जिले से बा्रह्मण समाज के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने श्रीमती अंजु शर्मा को बधाई देते हुए प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र बलोठिया एवं विणा भार्गव का आभार व्यक्त किया है। श्रीमती शर्मा शीघ्र ही अपनी कार्यकारिणी का गठन करकें समाज हित के लिये उनकी सेवाओं का लाभ प्राप्त करेगी ।

Trending