झाबुआ 21 जनवरी, 2022। माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान द्वारा कलेक्टर, कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री जी ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिये कि सड़के विकास की केन्द्र बिन्दु है। प्रदेश की सभी सड़के ठीक होना चाहिये। सड़कों के निर्माण के लिये वजट में प्राथमिकता दी जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी कलेक्टर नगरीय निकायों से कॉलोनी, मोहल्लों, गरीब बस्तियों में सड़क बनाने के प्रस्ताव लें। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी का पैसा भी अच्छी गुणवत्तायुक्त सड़कों पर लगाया जाये।
इस निर्देश के बाद कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा सहित सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्रों की संपूर्ण सड़को के निर्माण के प्रस्ताव तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, ताकि राज्य स्तर से स्वीकृति प्राप्त कर सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जा सके।