झाबुआ – भाजपा ने कुशाभाऊ ठाकरे की जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में बूथ विस्तारक योजना प्रारंभ की, जिसका मुख्य उद्देश्य बूथ समिति का गठन करना और अधिक से अधिक लोगों को भाजपा की रीति नीति से अवगत कराकर , अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़कर, संगठन को मजबूत बनाना । इसी कडी मे बुथ विस्तारक योजना अंतर्गत झाबुआ विधानसभा के झाबुआ मंडल के बूथ क्रमांक 100 की बैठक का आयोजन स्थानीय रामकृष्ण नगर स्थित भाजपा कार्यकर्ता के यहां पर की गई । वही जिला प्रभारी और भाजपा जिलाध्यक्ष ने अपने भ्रमण के दौरान बुथ क 100 पर आयोजित , बूथ समिति की बैठक में सहभागिता की और सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से परिचय प्राप्त किया और उनके दायित्वो के बारे में जानकारी ली । इसके बाद बूथ समिति का गठन किया गया और पन्ना प्रमुख बनाए गए । तत्पश्चात जिला प्रभारी ने सभी कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया और अधिक से अधिक लोगो को भाजपा संगठन से जोडने पर बल दिया । इस बूथ समिति की बैठक के दौरान भाजपा संगठन से जिला प्रभारी श्री हरिनारायण यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक ने बैठक में उपस्थित होकर संगठन को मजबूत बनाने पर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया । बुथ समिति की इस बैठक में मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक , उपाध्यक्ष मितेश गादीया , वनवासी कल्याण परिषद अध्यक्ष मनोज अरोरा , पार्षद जुवानसिंह गुंडिया, युवा नेता प्रमोद कोठारी , जितेन्द्र माहेश्वरी , किशोर भाबर, राज थापा , स्वीट गोस्वामी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
भाजपा के कमल पुष्प अभियान के अंतर्गत भाजपा के पुराने एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान करना । इसी कड़ी में कमल पुष्प अभियान अंतर्गत जिला प्रभारी हरिनारायण यादव और भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक ने भाजपा के सबसे पुराने एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री ताराचंद गादीया का सम्मान किया । जिला प्रभारी हरिनारायण यादव , भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक ने वरिष्ठ कार्यकर्ता ताराचंद गादीया से संगठनात्मक तौर पर चर्चा की और भाजपा संगठन को कैसे मजबूत बनाया जाए, इस विषय पर मंथन किया ।