झाबुआ

गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा करेंगे

Published

on



झाबुआ 25 जनवरी, 2022। गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2022 को आयोजित मुख्य समारोह में प्रातः 9 बजे शहीद चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय झाबुआ में श्री सोमेश मिश्रा कलेक्टर जिला झाबुआ के द्वारा ध्वजारोहण कर माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन करेंगे।
मुख्य रूप से यह कार्यक्रम जिसमें प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण प्रातः 9.02 पर मुख्य अतिथि के द्वारा परेड का निरीक्षण , माननीय मुख्य अतिथि के द्वारा प्रातः 9.07 पर माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन होगा। प्रातः 9.22 बजे परेड द्वारा हर्ष फायर एवं जयघोष होगा। प्रातः 9.25 पर परेड द्वारा मार्चपास्ट होगा। प्रातः 9.30 पर मुख्य अतिथि के द्वारा परेड कंमाडरों से परिचय प्राप्त करेंगे। प्रातः 9.35 पर झाकियों का प्रदर्शन होगा। प्रातः 10.15 पर पुरस्कार वितरण होगा। इस आयोजन में कोविड-19 संक्रमण के कारण कार्यक्रम स्थल पर अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर उपस्थित रहने एवं निर्धारित समय से आधा घंटा पूर्व नियत स्थान ग्रहण करने हेतु निवेदन किया गया है।
भारत पर्व का आयोजन सांय 6 बजे राजवाडा चौक झाबुआ पर आयोजित होगा। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ जिला जनसंपर्क कार्यालय के द्वारा विभागीय योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

Trending