अपना MP

थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह गाडरिया को आईएसओ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया

Published

on

पुलिस महानिरीक्षक इंदौर द्वारा केंद्रीय पुलिस कैंटीन ऑफिसर्स मेस एवं नवीनीकृत जिम का शुभारंभ

झाबुआ – 31 जनवरी सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक इंदौर (देहात) जोन राकेश गुप्ता द्वारा झाबुआ भ्रमण के दौरान अपराध समीक्षा बैठक ली गई। उसके उपरांत पुलिस लाईन स्थित नवीन केंद्रीय पुलिस कैंटीन, ऑफिसर्स मेस एवं नवीनीकृत जिम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक झाबुआ आशुतोष गुप्ता, अति. पुलिस अधीक्षक आनंदसिंह वास्कले एवं अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
पुलिस कर्मचारियों के वेलफेयर को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा केंद्रीय पुलिस कैंटीन, ऑफिसर्स मेस एवं नवीनीकृत जिम का आरंभ किया गया। पूर्व में पुलिस कर्मियों को सामान खुले बाजार से खरीदना पड़ता था। इस कैंटीन में बाजार से कम कीमत पर सामान मिलेगा जिससे पुलिस परिवार को काफी सहुलियत मिलेगी।
जिले का थाना कोवताली अब ISO 9001 : 2015 सर्टिफाइड थाना हो गया है। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर (देहात) जोन द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली सुरेन्द्र सिंह गाडरिया को आईएसओ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर (देहात) जोन ने इसे बड़ी सफलता बताया। उन्होने कहा कि थाने को आईएसओ प्रमाण पत्र मिलने से यहां पर कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी अच्छा माहौल मिलेगा। किसी भी संस्था या कार्यालय को निर्धारित मापदंडों पर खरा उतरने के उपरांत ही यह आईएसओ प्रमाण-पत्र प्राप्त होता है।

Trending