झाबुआ

रोटरी क्लब आजाद के वर्ष 2022- 23 के अध्यक्ष पद पर नीरज गादीया एवं सचिव पद पर मनोज कटकानी निर्विरोध निर्वाचित

Published

on

अध्यक्ष – नीरज गादीया
सचिव – मनोज कटकानी

रोटेरियन साथियों के साथ नगर के समाज सेवियो सेवियो दी बधाई
झाबुआ – रोटरी क्लब आजाद के वर्ष 2022- 23 के अध्यक्ष एवं सचिव पद का निर्वाचन सर्वानुमति से रोटरी कार्यालय लक्ष्मीनगर पर संपन्न हुआ । क्लब के चार्टर अध्यक्ष रोटेरियन डॉक्टर संतोष प्रधान एवं संरक्षक व असिटेंट गवर्नर रोटेरियन संजय कुमार काठी ने बताया कि क्लब की परंपरा अनुसार दोनों पक्षों दोनों पदों का निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हुआ । अध्यक्ष पद के लिए रोटेरियन नीरज गादिया के नाम का प्रस्ताव वर्तमान अध्यक्ष रोटेरियन देवेंद्र पटेल ने रखा । जिसका समर्थन पूर्व असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन अजय रामावत ने किया ।सचिव पद पर रोटेरियन मनोज कटकानी के नाम का प्रस्ताव वर्तमान सचिव रोटेरियन रविंद्र सिंह सिसोदिया ने रखा, जिसका समर्थन पूर्व अध्यक्ष अजय शर्मा ने किया । रोटरी इंटरनेशनल के मंडलाअध्यक्ष कर्नल महेंद्र मिश्रा एवं आगामी मंडल अध्यक्ष रोटेरियन जिनेंद्र जैन , क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ वैभव सुराना ,अक्षय कटारिया, अशोक शर्मा , अग्रवाल , महेश कोठारी , डॉ विक्रांत भूरिया,कमलेश जायसवाल, अतिशय देशलहरा, राजकुमार पाटीदार, श्रीराम शर्मा ने दोनों निर्वाचित पदाधिकारियों का पुष्प माला से स्वागत किया । रोटरी के दोनो निर्वाचित पधाधिकारी को जिला केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज बाबेल , सकल व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष पंकज मोगरा, कमलेश पटेल , नीरज सिंह राठौर ,हरीश शाह आम्रपाली, प्रवीण रुनवाल , मितेश गादीया , मनोज माहेश्वरी ने भी राजवाड़ा के सकल व्यापारी मंच पर तिरंगा लहरा कर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
अपने निर्विरोध निर्वाचन पर अध्यक्ष रोटेरियन नीरज गादीया ने क्लब के सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि रोटरी परंपरा अनुसार शहर एवं ग्रामीण अंचल में रोटरी के कार्य निरंतर किए जाएंगे । समय-समय पर स्वास्थ्य कैम्प,वाटर हार्वेस्टिंग प्रोजेक्ट, निर्धन को सहायता , शिक्षा के क्षेत्र के कार्य सामूहिक सहयोग से करेंगे । सचिव मनोज कटकानी ने क्लब के साथियों को धन्यवाद देते हुए बताया कि हमारे उन्हीं कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी जिससे गरीब एवं जरूरतमंद को सीधा लाभ पहुंचे । हमारा प्रयास होगा कि रोटरी इंटरनेशनल के माध्यम से शिक्षा स्वास्थ्य एवं जल के प्रोजेक्ट को स्वीकृति ग्रामीण अंचल में मिले ।रोटेरियन नीरज गादीया और मनोज कटकानी ने इसके पूर्व भी कई संस्थाओं में अपनी महती भूमिका अदा कर चुके हैं एवं वर्तमान में कई संस्थाओं में कार्यरत है तेरापंथ समाज, जैन सोशल ग्रुप में व अन्य कई संस्थाओं के अध्यक्ष रह चुके हैं वर्तमान में शक्ल ऑपरेशन की युवा इकाई के अध्यक्ष भी हैं रोटेरियन कटकानी ने भी सेवा के कार्यों में कई वर्षों से जुड़े हैं आप जैन सोशल ग्रुप के पूर्व सचिव वर्तमान में उपाध्यक्ष पद के अलावा सकल व्यापारी संघ के कोषाध्यक्ष पद पद पर भी अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं।

Trending