झाबुआ

केंद्रीय पुलिस कैंटीन से अब आमजन भी सामग्री खरीदी कर सकेंगे…..

Published

on

झाबुआ – झाबुआ के डीआरपी लाइन स्थित केंद्रीय पुलिस कैंटीन का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन राकेश गुप्ता के द्वारा किया गया था । और आमजनों में यह धारणा थी कि संभवत: यह कैंटीन पुलिस विभाग के लिए ही होगा या पुलिस विभाग या परिवार के लोग ही इस कैंटीन से सामग्री खरीदी कर सकेंगे । लेकिन झाबुआ शहर के आमजनों के लिए खुशी की बात है कि इस केंद्रीय पुलिस कैंटीन से शहरवासी भी विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों की सामग्री खरीदी रियायती दामों पर कर सकेंगे ।

जानकारी देते हुए केंद्रीय पुलिस कैंटीन की प्रभारी कोमल सिंह मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशो के बाद अब पुलिस कैंटीन से पुलिस परिवार के अलावा झाबुआ शहरवासी भी सामग्री खरीदी कर सकते हैं और रियायती दरों पर सामग्री की खरीदी का लाभ ले सकते हैं यह कैंटीन सुबह 9:00 बजे से रात के 9:00 बजे तक खुला रहेगा तथा इस कैंटीन पर कुल 4 पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी । इस केंद्रीय पुलिस कैंटीन पर दैनिक रोजमर्रा में लगने वाली बहुत सारी सामग्री विक्रय हेतु उपलब्ध है तथा विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों की सामग्री भी इस कैंटीन पर रियायती दामों पर आमजनों को आसानी से उपलब्ध होगी । तथा इस तरह के कैंटीन का उद्देश्य है कि रियायती दरों पर या कम दामों पर आमजनों को सामग्री आसानी से उपलब्ध हो सके तथा इस तरह के विक्रय से जो भी आर्थिक लाभ होगा , वह पुलिस वेलफेयर के लिए उपयोग किया जाएगा । कैंटीन खुलने के बाद लगातार आमजनों द्वारा खरीदी हेतु आ रहे हैं । लेकिन बहुत से लोगों के मन में यह विचार थे कि यह कैंटीन मात्र पुलिस परिवारों के लिए ही होगा । लेकिन अब शहर वासियों के लिए यह खुशी की बात है कि यह केंद्रीय पुलिस कैंटीन से कोई भी सामग्री खरीदी कर सकता है । कोमल मीणा का यह भी कहना है कि आने वाले समय में अन्य विभिन्न ब्रांडों की अन्य सामग्री जैसे प्रेशर कूकर, ट्रैक सूट , ब्रांडेड कंपनी के शूज आदि भी विक्रय हेतु उपलब्ध.होने की संभावना है । पुलिस विभाग का प्रयास है कि पुलिस परिवार के साथ-साथ आमजनों को भी विभिन्न सामग्री कम दामों पर उपलब्ध हो सके ।

Trending