झाबुआ, -। शिव गंगा द्वारा आज डोक्सिसाइक्लिन, पेरासिटामोल, विटामिन सी जिंक अमोक्सिसिलिन, रेनीटीडीन, आइ्र्रवरमेक्टिन, 3-प्लाई मास्क, सैनीटाईजर, कोरोना की तीसरी लहर से जिले को सुरक्षित करने के लिए आज कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा को प्रदान की। जिसे जिला प्रशासन द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर को प्रदान की। जिसमें कुल 3000 मेडिकल कीट और 8 ऑक्सीजन कंसटेटर शामिल है। शिव गंगा द्वारा गत दो दशकों से झाबुआ, अलीराजपुर में लगातार समग्र ग्राम विकास पर एक व्यापक अभियान चला रही है। कोरोना काल में भी शिवगंगा ने समाज में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया। पहली लहर में भारत के अनेक राज्यों में फँसे झाबुआ के लोगों को सकुशल वापस झाबुआ लाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दूसरी लहर में जब कोरोना संकट गांव में घर-घर फैल गया था और गाँवों में अनेक जगहों से शिवगंगा के कार्यकर्ताओं को शोक संदेश पहुँच रहे थे। समाज में कोरोना को लेकर एक भय और असमंजस का वातावरण था। उस समय, शिवगंगा के कार्यकर्ताओं ने एक संजीवनी अभियान लिया और 3 हजार कार्यकर्ताओं को प्राथमिक मेडिकल किट में प्रशिक्षित कर 920 गाँवों में सावधानी पूर्वक घर-घर जाकर 40 हजार मेडिकल किट का वितरण किये और टीकाकरण को लेकर 45 दिन तक जन जागरूकता अभियान चलाया। तीसरी लहर में भी शिवगंगा कार्यकर्ताओं ने परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए जिला चिकित्सालय को 3000 मेडिकल किट और आठ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए। शिवगंगा ने स्वास्थ्य विषय को लेकर कार्य जारी रखते हुए, स्वस्थ झाबुआ रोगी सहायता केंद्र की शुरुवात की। एल आई सी कॉलोनी स्थित यह के केंद्र ग्रामीण अंचल से आये रोगियों को झाबुआ, दाहोद और इंदौर में डॉक्टरों और चिकित्सालयों से सम्पर्क कर उचित उपचार लेने में सहयोग करता है। केंद्र के माध्यम से मासिक रक्तदान शिविर और टीकाकरण शिविर कराए जाते हैं। शिवगंगा कार्यकर्ता राजाराम कटारा द्वारा कलेक्टर सोमेश मिश्रा को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर यह किट और कंसंट्रेटर भेंट किए गए। जिला कलेक्टर ने शिवगंगा की इस पहल का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयपाल ठाकुर ने भी स्वास्थ्य को लेकर शिवगंगा द्वारा लिए जा रहे अभियान में पूर्ण सहयोग की बात कही। कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉक्टर बघेल और डॉक्टर सावन उपस्थित रहे। स