धार, 5 फरवरी 2022/ मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार वर्तमान में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना योजना एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) अंतर्गत माह जनवरी एवं फरवरी 2022 का एकमुश्त दो माह का खाद्यान्न वितरण कराया जा रहा हैं।
जिला आपूर्ति अधिकारी एसएन मिश्रा द्वारा बताया गया कि इसी क्रम में 7 फरवरी 2022 को जिले में अन्न उत्सव का आयोजना किया जा रहा हैं। जिसमें जिले की समस्त उचित मूल्य दुकानों से स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सतर्कता समिति के सदस्यों तथा दुकानवार नियुक्त नोडल अधिकारी की उपस्थिति में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत सम्मिलित पात्र परिवारों को उनकी पात्रतानुसार राशन सामग्री का वितरण किया जावेगा। अन्न उत्सव के दिन हितग्राहियों से राशन वितरण के संबंध में फीडबैक फार्म भी भरवाया जायेगा। उन्होंने जिले के सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि जिन उपभोक्ताओं ने माह जनवरी एवं फरवरी का खाद्यान्न अभी तक प्राप्त नहीं किया हैं, वे उपभोक्ता अन्न उत्सव के दौरान उचित मूल्य दुकान पर जाकर राशन प्राप्त करें।