झाबुआ

गुड मार्निंग क्लब ने भारत रत्न लता जी को श्रद्धाजंलि अर्पित की ।

Published

on

लताजी जिस तरह हमारे दिलों में राज करती आई हैं, उसी तरह करती रहेंगी- महेन्द्र शर्मा

झाबुआ । स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने हमसे विदाई ले ली, ये कहना सरासर झूठ है। वो जिस तरह हमारे दिलों में राज करती आई हैं, उसी तरह करती रहेंगी। नश्वर शरीर को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मीय शांति के लिये प्रार्थना करते है। उक्त बात गुड मोर्निंग क्लब झाबुआ के अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा ने सोमवार को प्रातः कालेज मैदान प्रातः 7 बजे भारत रत्न, स्वर कोकिला, पद्मभूषण स्वर्गीय लता मंगेशकर को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में व्यक्त किये । श्री शर्मा ने कहा कि सुरों की रानी स्वरकोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि के लायक शब्द बने कहां हैं। सारे विशेषण कमतर हैं। नाम गुम जाएगा, चेहरा ये बदल जाएगा, मेरी आवाज ही पहचान है-इस गीत से उन्हें अमरत्व दे दिया। आज जब वो हमसे विदा हो गई तो लगता है जैसे अपनी जिंदगी के सफर में आए हर उतार-चढ़ाव के लिए लता दीदी कुछ न कुछ गुनगुना कर गईं हैं। तुम मुझे यूं भुला न पाओगे।
गुडमार्निग क्लब के सभी सदस्यों एवं गुड मार्निंग महिला क्लब की महिलाओं ने कालेज मेैदान पर दो मिनट का मौन रख कर स्वर्गीय भारतरत्न लताजी को श्रद्धांजंलि अर्पित की इस अवसर पर दयाराम पटेल, राजेन्द्रकुमार सोनी, महेन्द्र शर्मा, कमलेश शर्मा, सीताराम डामोर, दिनेश बघेल, संजय कटकानी, पर्वतसिंह राठौर, राजवीरसिंह चैधरी,योगेन्द्र चैहान, भूपेन्द्र गौड, रामसिंह सोलंकी, श्रीमती प्रफुल्ल शर्मा, सुनिता चैहान, विनिता बारिया, मोना गुण्डिया, सुनिता बामनिया, दीपिका मेडा, रेणू कछावा,सहित बडी संख्या में सदस्यो ने भावभीनी श्रद्धाजलि अर्पित कर स्वर कोकिला लताजी की आत्मा को शांति प्रदान करने तथा परिजनों एवं उनके प्रसंशकों को इस वज्राघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की । अन्त में पर्वतसिंह राठौर ने उनका प्रिय गीत ’’ ऐ मेरे वतन के लोगों…. सुना कर सभी को भावविभोर कर दिया।

Trending