झाबुआ

श्री बोरटा नगर में पट्टधर द्वय का भव्यप्रवेश एवं प्रतिष्ठोत्सव का शुभारंभ आज

Published

on

झाबुआ से योगेन्द्र नाहर द्वारा

भीनमाल उपखण्ड क्षेत्र के बोरटा नगर में कल 7ध्2ध्2022 को पुण्यसम्राट श्री जयन्तसेनसूरीश्वरजी मण्साण् के पट्टधरद्वय वर्तमान गच्छाधिपति श्री नित्यसेनसूरीश्वरजीए भाण्डवपुर तीर्थोद्धारक आचार्यदेवश्री जयरत्नसूरीश्वरजी मण् साण् आदि श्रमण. श्रमणिवृन्द का बोरटा नगर में प्रातरू 9ः30 बजे भव्य प्रवेश हुआ।
उक्त जानकारी देते हुए नवकार संयोजक योगेन्द्र नाहर ने बताया कि
श्री बोरटा नगर में आयोजित होने जा रहे श्री संभव पार्श्व प्रतिष्ठांजनशलाका महोत्सव का शुभारंभ भी कल से होगा। 7 फरवरी को प्रातः6 रू30 बजे शालिभद्र नगर भोजन पांडाल का उद्घाटन लाभार्थी श्रीमती मोहनदेवी मनोहरमलजी फुलाजी भंडारी परिवार द्वारा किया गया
8रू30 बजे श्रावस्ती नगरी राजसभा का उद्घाटन श्रीमती लीलादेवी खेमचंदजी मिश्रीमलजी भंडारी परिवार द्वारा किया गया। दोपहर 12रू00 बजे नवनिर्मित श्री संभवनाथ आदि जिन बिंबो का क्रिया मंडप में प्रवेश हुआ। साथ ही कुंभ स्थापना दीपक स्थापना आदि मंगल पूजा विधान भी शुरू होगा। दोपहर में श्री पार्श्वनाथ पंचकल्याणक पूजा भी पढ़ाई गई जिसका लाभ श्रीमती विमलादेवी वस्तीमलजी कानमलजी भंडारी परिवार ने लिया। इन सभी कार्यक्रमों में कोरोना की सूचना का पालन करना आवश्यक है ए उसकी पालना के अनुरूप सभी आयोजन होंगे।
श्री संभवपार्श्व राजेंद्रजैन श्वेतांबर पेढ़ी बोरटा के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतिष्ठा उत्सव के प्रथम दिन प्रातः नाश्ता . श्रीमती प्यारी बाई कानमलजी राजाजी भंडारी परिवार की ओर से । सुबह नवकारशी . श्रीमती लीलादेवी मनोहरमलजी साकलचंदजी भंडारी एवं शाम की नवकारशी शाण् प्रतीककुमार इंद्रमलजी केवलचंदजी भंडारी परिवार की ओर से होगा। घर.घर तोरण बांधने का लाभ शाण् पृथ्वीराज मनोहरमलजी साँकलचंदजी भंडारी ने लिया है। पूरे नगर को तोरण द्वार फर्री डेकोरेशन धजा पताका आदि से सजाया गया है। स्थानीय नागरिकों में प्रतिष्ठोत्सव को लेकर भारी उत्साह है।

Trending