DHAR

शहर की दो आंगनवाड़ी केंद्र में प्रदान की सामग्री

Published

on

धार, 4 फरवरी 2022/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सुभाष जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार आंगनवाड़ी केन्द्र के सुदृढ़ीकरण हेतु समुदाय की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से ADOPT AN ANGANWADI कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है। कार्यक्रम के तहत् जनप्रतिनिधिगण, शासकीयकर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता,  सामाजिक संगठन, गैर शासकीय संस्था, औद्योगिक सस्था एवं अन्य संगठनों द्वारा जिले की 3783 आंगनवाड़ी केन्द्रों को गोद लेकर अधोसंरचनामूलक आवश्यकता, बच्चों की व्यक्तिगत आवश्यकता एवं स्वास्थ्य व पोषण सेवाओं में सहयोग प्रदान किया जा रहा है ।
इसी तारतम्यन में धार शहर की आंगनवाड़ी केन्द्र  क्रमांक 30 मझली आली में पवन गंगवाल द्वारा व्हाईट बोर्ड, चॉक, मार्कर, पैरदान, बड़ी दरी एवं आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 41 भोई मोहल्ला में देवेन्द्र चौहान द्वारा 6 कुसी, टेबल, 15 मास्क् एवं एक दीवार घड़ी प्रदाय की गई । इस प्रकार दोनों के द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों  पर राशि रूपये दो-दो हजार की सामग्री प्रदान की गई ।

Trending