झाबुआ

विस्पोटक सामग्री माइनिंग जिलेटिंग राड का निरीक्षण करने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक पहुंचे

Published

on

झाबुआ, 8 फरवरी 2022। आज कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता विस्पोटक सामग्री जिलेटिंग राड के गोडाउन ग्राम दुलाखेडी पेटलावद अनुभाग क्षेत्र एवं ग्राम झायडा झाबुआ अनुभाग क्षेत्र में आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे। ग्राम दुलाखेडी में गोबा जी नाथु मेडा के गोडाउन का निरीक्षण किया एवं इनके सभी लायसेंस एवं आवश्यक दस्तावेजों का सुक्ष्मता से निरीक्षण किया। यहां पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, तहसीलदार श्री जगदीश वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री सोनु डावर एवं बडी संख्या में पुलिस फोर्स उपस्थित था।
ग्राम झायडा में मे.त्रिवेणी एक्सप्लोसिव एण्ड माइनिंग वक्र्स का अवलोकन किया। यहां पर गोडाउन मालिक श्री लाखनसिंह सोलंकी के लायसेंस एवं आवश्यक दस्तावेज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। चुकि कलेक्टर महोदय का यहां आकस्मिक भ्रमण था। इसलिए लायसेंस होल्डर आवश्यक दस्तावेज यहां नहीं प्रस्तुत नहीं कर सके थे। यहां पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती अंकिता प्रजापति, नायब तहसीलदार झाबुआ श्री जितेन्द्र सोलंकी, पुलिस चैकी अंतरवेलिया प्रभारी श्री राजेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे।

’नेहरू युवा केंद्र झाबुआ द्वारा ’जल जागरण अभियान’ कार्यक्रम के तहत युवाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।’

Trending