झाबुआ – यूं तो मध्यप्रदेश परिवहन विभाग ने सारी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी है लेकिन झाबुआ जिले में ऑनलाइन प्रक्रिया के बाद भी परिवहन विभाग से संबंधित कार्य के लिए अब भी आमजन को एजेंट माध्यम से ही कार्य करवाना पड़ता है और इस विभाग के एजेंट भी शासकीय शुल्क से दो से 3 गुना अधिक राशि वसूल कर लखपति और करोड़पति बन रहे हैं इसी कड़ी में विगत कई वर्षों से परिवहन विभाग में शासकीय कर्मचारी के रूप में कार्य कर रहा मुजाल्दे बाबू ,विगत माह में रिटायरमेंट हो चुका है लेकिन मुजाल्दे का विभाग का प्रेम अब तक खत्म नहीं हुआ है और अब भी उसी कुर्सी पर बैठकर लोगों की फाइलें चेक कर रहा है और छानबीन कर रहा है और कमी पेशी पाए जाने पर राशि भी ली जा रही है आओ पता लगाएं :- वह कौन मुजाल्दे है जो परिवहन विभाग में रिटायरमेंट के बाद अब दलाल के रूप में कार्य कर रहा है और आमजन को विभागीय कार्य के लिए परेशान कर रहा है और उसके बाद राशि भी ले रहा है ।