झाबुआ

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की जैन समाज को लेकर अभद्र टिप्पणी पर झाबुआ सकल जैन श्री संघ ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम अपर कलेक्टर बघेल को सौंपा ज्ञापन

Published

on

सकल जैन श्रीसंघ के तत्वावधान में आज जैन समाज के विभिन्न संगठन अखिल भारतीय श्वेतांबर जैन युवक मूर्तिपूजक महासंघ, जैन सोशल ग्रुप मेन, जैन सोशल ग्रुप मैत्री, एवं संगिनी, दिगंबर जैन युवा मंडल ,अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक, अखिल भारतीय त्रिस्तुतिक जैन संघ ,तेरापंथ महासभा युवा मंडल, नवरत्न परिवार, वर्धमान स्थानक युवक मंडल, विश्व अहिंसा मिशन के द्वारा एक जुट होकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा संसद में जैन समाज पर की गई अभद्र टिप्पणी का विरोध जताते हुए झाबुआ कलेक्टर ऑफिस पहुँच महामहिम राष्ट्रपति नई दिल्ली के नाम ज्ञापन सौपा। वही ज्ञापन का वाचन करते हुए व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय काँठी ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के द्वारा लोकसभा में जैन समाज को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी सीधे तौर पर जैन समाज की भावनाओं विचारों और मूल्यों को खंडित करने वाली टिप्पणी है। बेहतर होता कि संसद में पटल पर ऐसा गैर जिम्मेदाराना वक्तत्व्य देने से पहले उन्हें भारतीय संस्कृति खास तौर पर जैन समाज के भोजन संस्कारों पर कुछ अध्ययन कर लेना चाहिए था। यह सर्वविदित है कि संपूर्ण विश्व में जैन समाज एक शाकाहारी समाज के रूप में जाना जाता है। साथ ही माननीय महामहिम जी से ज्ञापन के माध्यम से समग्र जैन समाज ने अपील की कि लोकसभा में महुआ मोइत्रा द्वारा जैन समाज के ऊपर की गई कथित टिप्पणी की वजह से पूरे विश्व के जैन समाज में उन्हें माफी मांगने का आदेश दिया जाए उनके इस अंश को लोकसभा के रिकॉर्ड से हटाया जा कर जैन समाज के गुस्से को शांत करवाया जाए। जैन समाज शांत व अहिंसा प्रेमी है। उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का जो कृत्य सांसद महोदय ने किया है वह बहुत ही निंदनीय वह आपत्तिजनक है। सकल जैन श्री संघ से मनोहर भंडारी, मनोहर छाजेड़, मुकेश नाकोड़ा, प्रदीप रुनवाल, पंकज कोठारी, नीरज गादिया, पूर्वेश कटारिया आदि बड़ी संख्या में संस्थाओं के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ ज्ञापन सौंपा गया।

Trending