बैंक प्रधान कार्यालय सभाकक्ष में शाखा प्रबंधको एवं समिति प्रबंधको की मासिक बैठक आयोजित की गई । बैठक मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.एस.वसुनिया द्वारा कृषि/अकृषि ऋणों की वसूली, अमानत वृद्धि, रबी ऋण वितरण, शाखा/संस्था निरीक्षण, सतत् अंकेक्षण, एन.पी.ए., क्रिस योजना, धारा 84-85, गबन धोखाधडी, केसीसी षिविर, पषुपालन/मत्स्यपालन के प्रकरण, भूअभिलेख पोर्टल पर ऋण प्रविष्टि, एटीएम कार्ड वितरण, रासायनिक खाद, पीडीएस कार्य आदि विषयों पर गहन समीक्षा की गई एवं शाखा प्रबंधको/समिति प्रबंधको को नियमित वसुली सहित कालातीत ऋण प्रकरणों में प्रभावी वसूली किये जाने, रबी ऋण वितरण एवं डिपाजिट बढाये जाने, समर्थन मूल्य गेंहू खरीदी शत-प्रतिषत पंजीयन हेतु निर्देषित किया गया, साथ ही वसुली हेतु प्रत्येक किसानो को सुचना पत्रो का वितरण किया जाकर सतत् सम्पर्क किये जाने एवं वसूली हेतु ग्रामीण क्षेत्रो जाने हेतु वसूली वाहन भ्रमण कार्यक्रम भी जारी किया गया है । भ्रमण कार्यक्रम अन्तर्गत किसानो से सम्पर्क किया जाकर ऋणो की वसूली एवं किसानों की समस्याओं का निराकरण किये जाने हेतु निर्देषित कियाा गया ।
शाखा प्रबंधको एवं समिति प्रबंधको को हिदायत दी गई है कि कृषि ऋणो की वसुली/रबी वितरण/डिपाजिट वृद्धि, समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी पंजीयन सहित दिये गये समस्त लक्ष्यों की पूर्ति समयावधि मे नहीं किये जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी । बैठक मे प्रधान कार्यालय से श्री एच.ए.के.पाण्डेय, बी.एस.नायक एवं श्री महेन्द्रसिंह जमरा सहित शाखा प्रबंधक एवं समिति प्रबंधक उपस्थित रहें।