झाबुआ

प्रतिनिधियों के समक्ष सील बंद किया गया

Published

on

झाबुआ

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने विधानसभा चुनाव, 2018 में मतगणना और स्ट्रांग रूम के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि स्ट्रांग रूम में रखी गई ईव्हीएम और व्हीव्हीपीएटी सुरक्षा घेरे में सुरक्षित है। 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों से स्ट्रांग रूम के पास निगाह रखी जा रही है।
मतदान में उपयोग की गयी ईव्हीएम और व्हीव्हीपीएटी को प्रदेश के 51 स्ट्रांग रूम में प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों के समक्ष सील बंद किया गया है। इसकी वीडियों रिकार्डिंग भी करायी गयी है। यह सभी स्ट्रांग रूम मतगणना के दिन 11 दिसम्बर को प्रत्याशियों की उपस्थिति में वीडियों रिकार्डिंग कराकर खोली जाएंगी। बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संदीप यादव, श्री लोकेश जाटव, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कौल और मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Click to comment

Trending