झाबुआ 06 दिसम्बर 2018/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिये प्रत्येक अभ्यर्थी 17मतगणना अभिकर्ता नियुक्त कर सकेगा। मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों के इन मतगणना अभिकर्ताओं को प्रवेश पत्र के माध्यम से ही प्रवेश दिया जायेगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गणना अभिकर्ताओं के प्रवेश पत्र के लिए उम्मीदवारों को मतगणना के लिए निर्धारित दिन के तीन दिन पूर्व वाले दिन की शाम 5 बजे तक अर्थात् 8 दिसम्बर की शाम 5 बजे तक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन देना होगा।
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 14 मतगणना टेबल तथा एक आरओ तथा दो एआरओ टेबल रहेंगी। इस तरह प्रत्येक अभ्यर्थी के कुल 17 मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना कक्ष में प्रवेश मिलेगा। इनके प्रवेश पत्र के लिये आवेदन निर्धारित प्रारूप 18-क में दो पासपोर्ट फोटो, नाम, पता एवं आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ 8 दिसम्बर की शाम 5 बजे तक ही दिए जा सकेंगे। निर्धारित प्रारूप में आवेदन केवल अभ्यर्थी अथवा चुनाव संचालक के मान्य हस्ताक्षर से ही स्वीकृत किये जायेंगे। मतगणना 11 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से षासकीय पोलेटेक्निक कॉलेज झाबुआ में प्रारंभ होगी।