झाबुआ – एक तरफ पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधारोपण का संदेश दिया जा रहा है जगह-जगह पौधारोपण करने की बात कही जा रही है । लेकिन झाबुआ के कलेक्टर कार्यालय बगीचे में सोमवार को दोपहर में एक पेड़ को काटा गया ।जहां जिला प्रशासन वर्तमान में राज्यपाल के दौरे को लेकर कार्यक्रमों में व्यस्त हैं वहीं दूसरी ओर इस तरह का पेड़ की कटाई.और पर्यावरण संरक्षण का संदेश और दूसरी तरफ पेड़ कटाई का आदेश ….समझ से परे है….? आखिर क्या कारण है कि इस तरह इस पेड़ की कटाई की गई या फिर ऐसे क्या परिस्थितियां थी कि इस पेड़ को बचाया नहीं जा सकता था या फिर इस पेड़ के कारण कलेक्टर कार्यालय की व्यवस्थाओं में बाधक बने , ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा है फिर भी यह पेड़ क्यों काटा गया यह कार्यालय के गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है । पूर्व में भी पुलिस लाइन के सामने पुलिस विभाग द्वारा बनाया जा रहा है पेट्रोल पंप पर भी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने निर्माण कार्य में बाधाक बन रहे हैं एक हरे भरे पेड़ की बलि ली थी प्रश्न यह है कि क्या वन विभाग द्वारा इस तरह की पेड़ों की कटाई के लिए कोई अनुमति दी हैं । या फिर वन विभाग की सहमति से पेड़ों की कटाई हो रही है यह जांच का विषय है ।