झाबुआ

आनंद के संरक्षण में जिला अवैध शराब माफियाओं की दौड़ में प्रथम स्थान की ओर अग्रसर….

Published

on

झाबुआ – जिले में अवैध शराब माफियाओं का कारोबार दिन दुगनी रात चौगुनी की तर्ज पर विकास कर रहा है आबकारी विभाग की लचीली कार्यप्रणाली के कारण अब तो अवैध शराब माफिया गांव-गांव फलिये फलिये दो पहिया, तीन पहिया ,चार पहिया वाहनों के माध्यम से आसानी से पहुंच रही है । जिले की युवा पीढ़ी भी अवैध शराब माफियाओं की चुंगल में.फस्ती हुई नजर आ रही है यह शराब माफिया अपने आर्थिक लालच के कारण युवा पीढ़ी को अवैध शराब आसानी से उपलब्ध करवाकर उनके छात्र जीवन को बर्बाद करने में लगे हुए हैं । और इसके लिए पूर्ण रूप से आनंद जिम्मेदार है आनंद के संरक्षण में जिले में अवैध शराब कारोबारी बेखौफ होकर अपने कारोबार को अंजाम दे रहे हैं किसी भी तरह की कार्रवाई या धरपकड़ को लेकर जानकारी प्राप्त होने पर आनंद संबंधितो को सूचना देता है और कार्रवाई से बचाता है और सूचना के लिए पारितोषिक भी प्राप्त करता है । अब तो जिले में अवैध शराब माफियाओं का वर्चस्व इतना बढ़ गया कि आबकारी विभाग अब चाह कर भी इन पर कार्रवाई नहीं कर रहा है और रही कसर आनंद के संरक्षण और आर्थिक लालच के कारण पूर्ति हो रही है । यह अवैध शराब माफिया बहुत ही आसानी से दोपहिया वाहनों पर भी अवैध शराब को आमजन तक आसानी से उपलब्ध करा रहे हैं और यदि कोई अवैध शराब माफिया बिना आनंद के की जानकारी के, यदि अवैध व्यापार प्रारंभ भी करता है तो आनंद उस पर कार्रवाई करवाता है और उसके बाद आनंद की सहमति के बाद ही यह अवैध माफिया अपना कारोबार संचालित कर सकता हैं । अवैध शराब कारोबारियों का और आनंद का फेविकोल से भी मजबूत जोड़ नजर आ रहा है । यह आनंद विगत कई वर्षों से इस जिले में बेखौफ होकर अपना कार्य कर रहा है लेकिन आबकारी विभाग को इसकी भनक तक नहीं है अवैध शराब कारोबारियों के बढ़ते कारोबार को देखते हुए ही विगत दिनों ही जयस संगठन ने भी इस सक्रियता को लेकर एक ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया था । वही वनवासी कल्याण परिषद अध्यक्ष मनोज अरोरा ने भी जिले में बढ़ते अवैध शराब कारोबार पर चिंता जताते हुए जल्द से जल्द इन माफियाओं पर कार्रवाई करने के लिए आवेदन देने की बात कही है साथ ही साथ यदि फिर भी कार्रवाई नहीं की जाती है तो आंदोलन करने की बात भी कही है । आनंद के संरक्षण में जिला अवैध शराब माफियाओं की दौड़ में प्रथम स्थान की ओर अग्रसर होता हुआ नजर आ रहा ……?

अवैध शराब माफियाओं की सक्रियता को लेकर जिला प्रशासन को अवगत कराया जाएगा और कार्रवाई हेतु आवेदन भी दिया जाएगा , जिससे आज की युवा पीढ़ी को शराब की लत से बचाया जा सके

मनोज अरोरा, अध्यक्ष, वनवासी कल्याण परिषद, झाबुआ

Trending