झाबुआ

शासकीय महाविद्यालय झाबुआ से छह खिलाड़ियों का ऑलइंडिया यूनिवर्सिटी में चयन हुआ…

Published

on

झाबुआ – मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के खेल कैलेंडर सत्र 2021-22 के अनुसार सभांग स्तरीय तीरदांजी पुरूष/महिला प्रतियोगिता दिनांक 04, जनवरी को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार द्वारा आयोजन किया गया जिसमें शासकीय महाविद्यालय झाबुआ से 6 खिलाडियों ने सहभागिता कर अपने अपने राउंड में क्वालीफाई कर ऑलइंडिया यूनिवर्सिटी के लिए चयन हुआ , जो यह प्रतियोगिता 24 से 28 फरवरी को मोहाली चंडीगढ़ मैं आयोजित हो रही हैं।प्रतियोगिता मैं चयनित खिलाडी विभोर व्यास और कैलाश मेड़ा का रिकर्व के लिए अर्थव बारिया सिकन्दर चौहान, सोमनाथ सिंगाड़ का इंडियन राउंड के लिए, तनिष्का राठौर का कम्पाउंड के लिए चयन हुआ है इन सभी तीरदांजी खिलाडियों की उपलब्धि पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ जे,सी सिन्हा , प्रशसनिक अधिकारी डॉ रविन्द्र सिँह, एवं महाविद्यालय के समस्त प्रोफ़ेसर्स, क्रीड़ा अधिकारी बी डी शर्मा क्रीड़ा अधिकारी कोमल बारिया तीरदांजी कोच जयंतीलाल परमार व जिला खेल अधिकारी विजय सलाम और सभी साथी खिलाडियों ने शुभकामनाएं दी।

Trending