झाबुआ

वनवासी कल्याण आश्रम में श्री अरोरा की सक्रियता से नलकूप खनन कराया गया

Published

on


अध्ययनरत वनवासी बच्चों में खुशी की लहर व्याप्त….
झाबुआ । वनवासी कल्याण आश्रम की स्थापना का उद्देश्य वनवासी लोगों के आर्थिक विकास, शिक्षा के तहत शिक्षा प्रसार हेतु वनवासी कल्याण आश्रम के माध्यम से अनौपचारिक शिक्षा के प्रयास बालवाड़ी, संस्कार केन्द्र, रात्री पाठशाला, एकल विद्यालय के साथ ही औपचारिक शिक्षाके तहत प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला, अभ्यासिका (ट्युशन क्लास), पुस्तकालय, वाचनालय ,स्वास्थ्य प्रकल्प में कार्य करने के साथ ही,संस्कार,संस्कृति रक्षा एवं वनवासी खेल को प्रोत्साहित करना होता है । झाबुआ नगर में भी वनवासी कल्याण परिषद द्वारा गोपाल कालोनी में वनवासी आश्रम का संचालन किया जारहा है। जहां बडी संख्या में वनवासी छात्रों को आवासीय सुविधा के साथ ही स्कूल की पढाई करने की सुविधा मुर्हया कराई गई है। वनवासी कल्याण परिषण द्वारा संचालित इस आश्रम में बच्चों को पेयजल के साथ ही दैनिक जीवन में पानी की कमी पिछले लम्बे समय से महसूस की जारही थी । वनवासी कल्याण परिषद के अध्यक्ष मनोज अरोडा ने इस समस्या को गंभीरता से लिया तथा आश्रम परिसर में उनकी सक्रियता के चलते तथा किये गये प्रयासों से परिसर में बोरिंग करवा कर भरपुर पानी की व्यवस्था कर दिये जाने के चलते अब आश्रम में निवासरत कक्षा 6 से 10 तक केे अध्ययनरत बच्चों को पानी की समस्या का स्थाई हल मिल गया है ।
वनवासी परिषद के अध्यक्ष मनोज अरोरा के प्रयासों से नलकूप खनन हो जाने से आश्रम के बच्चों में खुशी की लहर व्याप्त हो गई है तथा नगर में भी श्री अरोडा के प्रयासों की भूरी भूरी प्रंसशा की जारही हेै। श्री अरोरा ने बताया कि वनवासी कल्याण परिषद द्वारा अन्य सभी कार्यो को भी प्राथमिकता के आधार पर संचालित किया जावेगा । बच्चों में नैतिक संस्कार के साथ ही वनवासी संस्कृति के प्रचार-प्रसार की दिशा में भी योजनाबद्ध तरिके ये कार्य करना उनकी प्राथमिकता रहेगी ।

Trending