झाबुआ

नगर में पेंशनरों का सर्वेक्षण कार्य द्रुत गति से
पेशनरों की समस्याओं का त्वरित हल निकालने में मिलेगी मदद
75 वर्ष से अधिक आयु के पेंषनरों को किया जारहा चिन्हित

Published

on

फोटो- घर घर जााकर कर रहे पेंशनरों का सर्वेक्षण

झाबुआ । जिला पेंशनर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठोर की अध्यक्षता में जिला पेंशनर्स कार्यालय में आहूत बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार झाबुआ नगर के सभी 18 वार्डो में प्रत्येक पेंशनर्स की जानकारी का संकलन किया जारहा हे। इसी कडी में जिला पंेशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को नगर के 18 वार्डो का प्रभारी बना कर उनके द्वारा नगर के सभी पेंशनरों का सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है । इस सर्वेक्षण के बाद कई पेंशनर्स एवं परिवार पेंशन प्राप्त करने वाले जो जिला पेंशनर्स कार्यालय में पंजीकृत नही है, उनके नाम एक पंजी संधारित करके वार्ड अनुसार अंकित किया जावेगा । श्री राठौर ने बताया कि जिन पेंशनरों की आयु 75 वर्ष से अधिक है, उन्हे आगामी समय में सम्मानित करने के साथ ही बेंकों में पेंशनरों की पेंशन रूकने, कम प्राप्त होने तथा जीवन प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने की तिथि के साथ ही उनको आने वाली प्रत्येक समस्या का जिला पेंशनर्स कार्यालय स्तर से त्वरित समाधान करवाने की दिशा में सगठन द्वारा कार्य किया जावेगा ।
श्री पीडी रायपुरिया’ ने बताया कि उनके द्वारा किये जारहे सर्वेक्षण में नगर के पेंशनरों का व्यापक सहयोग प्राप्त हो रहा है। श्री राठौर ने नगर के सभी पंेशनरों से अनुरोध किया है कि वे सर्वेक्षण के लिये आनेवाले प्रभारी को आवश्यक सहयोग प्राप्त कर सही सही जानकारी उन्हे उपलब्ध करावें ताकि जिला स्तर पर इस तरह की जानकारी की पंजी तैयार हो सकें । इसी तरह का पेंशनर्स सर्वेक्षण जिले के सभी तहसील एवं ब्लाक में किये जाननेके लिये शाखा संगठनों को भी अनुरोध किया गया है ताकि पूरे जिले में एकरूपता बनी रहे तथा पेंशनरों की समस्याओं के हल में संगठन सार्थक भूमिका निभासकें । उक्त जाानकारी संगठन के प्रचार सचिव राजेन्द्रकुमार सोनी ने दी ।

Trending