झाबुआ

आजाद साहित्य परिषद ने अमर शहीद आजाद को स्मरण कर माल्यार्पण कर दी गई राष्ट्रीय भावना से ओतप्रेत गीत, गायन एवं उदबोधन दिये गयेझाबुआ ।

Published

on

झाबुआ से नयन टवली की खबर ✍️

अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की पूण्यतिथि पर अमरशहीद चन्द्रशेख आजाद को स्थानीय इजाद चैक स्थित आजाद प्रतिमा पर शहर के प्रबुद्धजनों , विभिन्न समाज संगठनों के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया गया तथा श्रद्धांजलि अर्पित की गई । आजाद चैक पर आयोजित श्रद्धासुमन अर्पण कार्यक्रम में श्रीमती शशी त्रिवेदी,डॉ के के त्रिवेदी,पंडित गणेश उपाध्याय,वीरेन्द्र मोदी,पीडी रायपुरिया सुधीर कुशवाहा,भेरूसिंह चैहान,प्रकाश त्रिवेदी,प्रवीण सोनी,अश्विनी शर्मा,महेन्द्र खुराना,अन्नु भाबर, संगीता भाब,श्रीमति भार्गव,श्रीमती शर्मा श्रीमती देराश्री,सत्यनारायण राठौर,सुनील शर्मा सहित बडी संख्या मे नगर के गामान्यजन एवं मातृ शक्ति उपस्थित रही । इस अवसर पर अन्नु भाबर द्वारा भीली भाषा मै राष्ट्र भक्ति गीत की कर्णप्रिय प्रस्तुति दी गई । पंडित गणेश उपाध्याय द्वारा राष्ट्र भक्ति कविता,प्रकाश त्रिवेदी द्वारा गीत,महेन्द्र खुराना द्वारा गीत की प्रस्तुति दी गई । इस अवसर पर क्रन्तिकारी आजाद के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए.हर व्यक्ति को राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के बारे मे आव्हान किया गया कि सबसे पहले राष्ट्र है जिसकी. पहचान हिन्दू संस्कृति है। जिला जनसम्पर्क अधिकारी सुधीर कुशवाहा द्वारा आभार व्यक्त किया गया
इस अवसर पर  सत्यनारायण राठौर का, शहीद प्रतिमा की अनवरत सेवा पर उनका नागरिक सम्मान किया । कार्यक्रम में प्रदीप अरोरा द्वारा माटी से तिलक का किस्सा सुनाया गया जिसका करतल ध्वनि से सभी से अनुमोदन किया । कुलदीप पवार आजाद साहित्य परिषद ववनवासी कल्याण परिषद, झाबुआ शहर के सचिव – शरत शास्त्री द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया ।

Trending