झाबुआ, 28 फरवरी, 2022। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन 28 फरवरी को जिले के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल देवझिरी पहुंचे। कलेक्टर महोदय दिनांक 25 फरवरी को यहां पर पहुचने पर निर्देश दिए थे कि यहां पर बेहतर साफ-सफाई ,सुंदर बनाए जाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं, अतिक्रमण को मुक्त करने, सुंदर रोज गार्डन , हर्बल गार्डन, सभी आवश्यक सुविधा आदि की इन व्यवस्थाओं को तत्काल करने के लिए दिए गए थे। जिसके तारतम्य में अधिकांश कार्यवाही देवझीरी मंदिर पर पूर्ण हो चुकी है। शेष कार्यवाही मार्च अन्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। महाशिवरात्री पर रात्रि को 2100 दिप से भी मंदिर को सजाया जाएगा एवं भजन मण्डली को भी भजन के लिए आमंत्रित किया गया है। देवझीरी पवीत्र स्थल को सौन्दर्यकरण के सभी प्रयास सुनिश्चित किए गए हैं। जिससे आम नागरिक जहां की बेहतर व्यवस्था का लाभ ले सके। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री विजय सिंह पवार, तहसीलदार श
, एसडीओ लोक निर्माण विभाग श्री डी के शुक्ला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री अर्पित गुप्ता, उपयंत्री पीडब्ल्यूडी श्री अरुण मंडलोई, सरपंच ग्राम पंचायत देवझीरी, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री लोकेन्द्र सिंह मंडलोई, एसडीओ आरईएस श्री धीरज अखंड आदि उपस्थित थे।