झाबुआ

आओ पता लगाएं :- नगर पालिका में वह कौन एजेंट है जो अतिक्रमण और घूमटी लगाने के नाम पर कर रहा है अवैध उगाही…….

Published

on

झाबुआ – झाबुआ शहर में जगह-जगह विभिन्न स्थानों पर और शहर के मेन चौराहा के आसपास अवैध रूप से घूमटीया दिन दुगनी रात चौगुनी की तर्ज पर बढ़ रही है मूल रूप से यह घूमटीया है अतिक्रमण की श्रेणी में आती है । लेकिन धीरे-धीरे अब यह घूमटीया एक के बाद एक, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण को बढ़ावा दे रही है जिससे यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही है और पैदल चालकों को फुटपाथ पर चलने की जगह नहीं मिलने से रोड़ पर चलना पड़ रहा है जिससे दुर्घटना का भय बना हुआ है । आओ पता लगाएं नगर पालिका में वह कौन एजेंट है जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण के नाम पर और घूमटी लगाने के लिए मांग रहा है राशि …..?

जानकारी झाबुआ शहर के राजगढ़ नाके से लेकर किशनपुरी तक रोड के दोनों और फुटपाथ पर जगह-जगह घूमटीया लग चुकी है इन घुमटी संचालकों ने कई ने व्यापार शुरू कर दिए हैं लेकिन कहीं घूमटीया आज भी बंद है और अतिक्रमण के लिए इन्हें वहां पर रख रखा है । इसी प्रकार शहर के पुलिस लाइन चौराहे पर भी गुमटीयो का अंबार लगा हुआ है इसके अलावा शहर के जेल चौराहे से लेकर मेघनगर नाके तक भी रोड के दोनों और घूमटी संचालकों ने फुटपाथ को घेरकर घूमटीयों को एक बड़ी दुकान का रूप दे दिया है जिससे फुटपाथ तो नजर आना ही बंद हो गया है और पैदल चलने वालों को अब फुटपाथ के बजाय रोड पर चलना पड़ रहा है जिससे वाहन चालकों को भी परेशानी हो रही है और पैदल चलने वालों को भी दुर्घटना का भय बना हुआ है । वही हम बात करें पेट्रोल पंप के पास ज्योति भवन की दुकानें के पास में ही दो किराना व्यापारियों ने अपनी निजी भूमि से करीब 15 से 20 फुट तक दुकान संचालक ने टीनशेड डालकर पूर्ण रूप से स्थाई रूप से कब्जा कर लिया है । इन व्यापारियों ने अपने निजी आर्थिक हितों को ध्यान में रखते हुए करीब 15 फीट तक पक्का अतिक्रमण कर यह संदेश देने का प्रयास किया है कि शहर में अतिक्रमण के लिए कोई नियम ,कायदे व कानून नहीं है और तो और पास ही में यूनियन बैंक के बाहर, इस किराना व्यापारी द्वारा बैंकिंग नियमों के विपरीत फोटोकॉपी की दुकान भी फुटपाथ पर लगा दी ।जबकि नियमानुसार 50 मीटर की परिधि में इस तरह का व्यवसाय संभव नहीं है । इस व्यापारी की कार्यप्रणाली को देखकर ऐसा लगता है कि इसे न तो नगरपालिका और ना ही जिला प्रशासन को लेकर कोई भय है दिन ब दिन यह व्यापारी अवैध अतिक्रमण की मिसाल पेश करते हुए नगर पालिका की लचीली कार्यप्रणाली का उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है । वहीं सूत्रो का यह कहना है कि इस तरह के अतिक्रमण के लिए नपा एजेंट द्वारा वयवसायी से एक निश्चित रकम ली गई है और कार्रवाई से बचाने की बात भी कही है । वही हम बात करें जेल चौराहे से लेकर मेघनगर नाके की , तो कई छोटी-छोटी घूमटी संचालकों ने बल्ली और प्लास्टिक डालकर बड़े-बड़े अवैध कब्जे कर लिए हैं जिससे इस क्षेत्र में यातायात बाधित हो रहा है और पैदल चालकों को फुटपाथ के बजाय रोड पर चलने को मजबूर होना पड़ रहा है । शहर के विभिन्न क्षेत्रों में और मेन चौराहा पर घूमटीयो के नाम पर अतिक्रमण बढ़ने से परेशानियां बढ़ती जा रही है जानकारी अनुसार यह भी पता लगा है कि इस तरह की घूमटी लगाने के लिए नगर पालिका का कोई एजेंट, घूमटी संचालकों से एक निश्चित राशि लेकर ही घूमटी लगाने की परमिशन दे रहा है । यह राशि अलग-अलग क्षेत्र अनुसार निर्धारित हैं । साथ ही साथ बाजार बैठक वाले को भी इस तरह की घूमटी लगने पर बाजार बैठक की राशि भी प्राप्त होती है जिससे राजस्व के रूप में नगर पालिका को राशि प्राप्त होती है एजेंट का यही कहना है की राशि दो और घूमटी लगाओ । अलग अलग क्षेत्रों के हिसाब से अलग-अलग राशि घूमटी लगाने के नाम पर वसूल की जा रही है अब यह राशि कौन वसूल रहा है और किसके कहने पर वसूल रहा है यह जांच का विषय है..। सूत्रों से पता चला है कि यदि बिना इस एजेंट की जानकारी के कोई घूमटी लगाता भी है तो उस पर नगरपालिका के माध्यम से कार्यवाही की जाती है और बाद में निर्धारित राशि से दुगनी राशि वसूल कर घूमटी लगाने की बात कही जाती है । वही वनवासी कल्याण परिषद अध्यक्ष मनोज अरोरा ने घुमटी लगाने के नाम पर हो रही अवैध वसूली का विरोध किया है और एजेंट पर कार्रवाई के लिए शासन से अनुरोध करने की बात कही है । व नहीं मानने पर वनवासी कल्याण परिषद के माध्यम से संबंधित एजेंट पर एफ आई आर दर्ज करने के लिए आवेदन देने की बात भी कही…। आओ पता लगाएं नगर पालिका में वह कौन एजेंट है जो घूमटी लगाने के नाम पर कर रहा है अवैध उगाही….? क्या शासन प्रशासन इस ओर ध्यान देकर शहर में अतिक्रमण के नाम पर लग रही घुमटी और इस तरह एजेंट की वसूली को रोकने के लिए कोई कार्रवाई करेगा….या फिर यह एजेंट यूं ही घुमटी लगाने के नाम पर वसूली करता रहेगा……?

शहर में घूमटी लगाने के नाम पर एजेंट द्वारा की जा रही अवैध उगाही को लेकर जिला प्रशासन और सांसद को अवगत कराया जाएगा ….।

मनोज अरोरा, अध्यक्ष , वनवासी कल्याण परिषद…।

Trending