झाबुआ

प.पुज्य.आचार्य भगवन्त श्री उमेशमुनि जी म.सा. के 90 वा जन्मदिवस एवं प.पुज्य वर्तमान आचार्य भगवन्त श्रीमद्विजय जयानन्द सुरीश्वर जी म.सा. का 85 वा जन्मोत्सव जप, तप एवम सामूहिक सामायिक से मनाया

Published

on


सकल जैन समाज द्वारा गुरु गुणानुवाद सभा का किया आयोजन
350 सामूहिक एकाशन एवम 400 से अधिक सामूहिक सामायिक हुई,
झाबुआ – झाबुआ जिले के जिनशासन गौरव , आत्मार्थी , आचार्य भगवंत श्री उमेशमुनी जी म.सा की 90 वी जन्मजयंती एवमं शुद्ध क्रियापालक वर्तमान आचार्य भगवंत श्रीमद्विजय जयानंदसुरीश्वर जी म.सा का 85 वा जन्मोत्सव जप,तप,एवमं सामूहिक सामायिक के साथ सामुहिक एकाशन का आयोजन कर श्री ऋषभदेव बावन जिनालय मंदिरमे मनाया , इस अवसर पर
सकल जैन समाज द्वारा स्थानीय श्री वर्धमान स्थानक मेंन रोड पर गुरु गुणानुवाद सभा आयोजित कर पूज्य आचार्य भगवंतों के जीवन पर प्रकाश डाल कर गुणानुवाद सभा आयोजित की जिसमें वर्धमान स्थानकवासी जैन श्री संघ के अध्यक्ष प्रदीप रुनवाल ने पूज्य आचार्य भगवंतों के जीवन पर प्रकाश डाला ओर कँहा ऐसे संतो का हमारे जीवन मे मिलना ओर उनके दर्शन मात्र से जीवन धन्य हो जाता है , श्री ऋषभदेव बावन जिनालय के पूर्व अध्यक्ष श्री धर्मचंद मेहता ने अपने विचारों मैं कँहा ऐसे क्रियापालक संतो के दर्शन एवम उनकी प्रवचन वाणी से हमारा जीवन तीर जाता है , मंदिर मार्गी जैन श्री संघ के व्यवश्थापक मनोहर भंडारी ने गुरुदेव के पुराने स्मरण को याद किया पूज्य आचार्य भगवंत के विहार का किस्सा स्मरण किया , मंदिरमार्गी जैन श्री संघ के पूर्व अध्यक्ष संजय मेहता ने कँहा हमारे प्रबल पूण्य का उदय है कि हमे ऐसे गुरुभगवंतो की पावन कारी निश्रा एवमं सानिध्य प्राप्त हुआ झाबुआ नगर के गौरव परम पूज्य श्री विधानविजय जी म.सा को दीक्षा प्रदान कर झाबुआ नगर पर असीम उपकार किया,दोनों ही आचार्य भगवंत युग प्रभावक आचार्य भगवंत है ओर संतो मैं कोहिनूर रत्न के समान देदिपयमान है , डॉ प्रदीप संघवी ने कँहा पूज्य आचार्य श्री का साहित्य हमे मार्गदर्शन प्रदान करने वाला है पूज्य आचार्य भगवंतों ने हमे मानव जीवन सफल बनाने के उपदेश प्रदान किये है , सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय काँठी ने कँहा पूज्य आचार्य भगवंत उत्कृष्ट क्रिया पालक है जिनके स्मरण भाव से ही कर्म क्षय हो जाते है, राजपाल मूणत ने अपने सूंदर भाव गुरुदेव के प्रति भाव व्यक्त किये एवं स्तवन प्रस्तुत किया सभा का सुंदर संचालन केवल कटकानी ने किया आभार नवयुवक मंडल के सचिव पूर्वेश कटारिया ने माना,
सुबह 11.30 से श्री बावन जिनालय जैन धर्मशाला पर प्रारंभ सामुहिक एकाशन प्रारंभ हुए जिसमे 350 के लगभग तपश्वियो ने एकाशनै किए , एकाशन का लाभ महिपाल मयंक रुनवाल परिवार ने लिया,एकाशनै की सुंदर व्यवस्था अणु नवयुवक मंडल ने की ,

दोपहर मैं श्राविकाओं की सामूहिक सामयिक हुई
श्री बावन जिनालय गुरु मंदिर हाल मैं सकल जैन समाज की श्राविकाओं की सामूहिक सामयिक की आराधना हुई जिसमें बड़ी संख्या मे श्राविका उपस्थित थी सामयिक के अंतर्गत श्री संघ की वरिष्ठ सुश्राविका श्री मति इंदिरा बहन घोड़ावत, कविता मेहता, रचिता कटारिया , प्रभा मुथा, हँसा कोठारी , लीलाबहन भंडारी, कोकिला मेहता, कमला बहन मुथा, राजकुमारी कटारिया, रेखा श्री माल, नेहा घोड़ावत, मृणाली कटारिया, रूपा घोड़ावत एवमं चहेती पगारिया,ने अपने हृदय के उदगार व्यक्त कर गुरु गुणानुवाद किया,

Trending