झाबुआ । शिवरात्री के पावन उत्सव के समापन के अवसर पर बुधवार को स्थानीय उमापति महादेव मंदिर विवेकानंद कालोनी में उमापति महादेव मंदिर समिति ,महिला मंडल, सर्वोदय कला मंडल द्वारा नौ दिवसीय शिवरात्री उत्सव समापन के दिन माता पार्वती जी को ढोल नगाडो के साथ मनोज भाटी के निवास से माता पार्वती जी को उमापति मंदिर में सम्मान के साथ भाटी दंपति द्वारा लाया गया । मंदिर मे इस अवसर पर महिलाओं ने भजन कीर्तन कर अपनी भक्ति भावना व्यक्त की । इस अवसर पर उमापति महादेव मंदिर महिला मंडल, एवं सर्वोदय कला मंडल की ओर से नौ दिवसीय उत्सव के समापन के अवसर पर मुख्य रूप से सहभागिता करने वाले शिवप्रिया महिला मंडल की प्रत्येक सदस्याओं को विशेष सहयोग एवं योगदान दिये जाने पर उमापति मंदिर के अध्यक्ष मनोज भाटी, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, मधुसुदन शर्मा, विजय व्यास,रूकमणी वर्मा, शिवकुमारी सोनी सहित उमापति मंदिर महिला मंडल की पदाधिकारियों,सदस्याओं आदि ने महिलाओं को प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया । पण्डित द्विजेन्द्र व्यास ने जानकारी देते हुए बताया मंदिर समिति के ,अध्यक्ष मनोज भाटी द्वारा सुूश्री रूकमणी वर्मा को सम्मानपत्र देकर उनके तथा शिवप्रिया मंडल द्वारा दिये गये तन-मन एवं धन से सहयोग के लिये उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया । इसके पूर्व ज्ञापन का वाचन ओम प्रकाश शर्मा ने किया । श्री भाटी ने उमापति महादेव मंहिला मंडल की श्रीमती विद्याव्यास को पूरे महिला मंडल के लिये प्रतिक चिन्ह देकर उन्हे भी सम्मानित किया । वही सर्वोदय कला मंडल द्वारा नौ दिवसीय आयोजन में दिये गये सहयोग के लिये धन्यवाद भी ज्ञापित किया । नौ दिवसीय शिवरात्री महोत्सव में वैदिक मंत्रों के साथ विधि विधान से महारुद्र यज्ञ सम्पन्न करने तथा लघु रूद्र अभिषेक सम्पन्न करने पर पण्डित द्विजेन्द्र व्यास, श्रीमतीवंदना व्यास, पण्डित मूरलीधर जोशी उज्जेैन, चन्द्रशेखर शर्मा ताल, मनोज दवे उज्जैेन, संतोष उपाध्याय नागदा एवं दिलीप जोशी रानापुर का भी नवीन वस्त्रादि एवं नगदी राशि देकर सम्मान किया गया । भव्य भंडारे का हुआ आयोजन- रात्री 7-30 बजे भगवान भोलेनाथ की महामंगल आरती के बाद मंदिर परिसर में भव्य भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया । नगरवासियों ने बढ चढ कर इसमें भागीदारी की । शिवरात्री पर जहां भव्य शोभायात्रा एवं फलाहारी खिचडी वितरण में सर्वोदय कला मंडल की टीम ने सराहनीय भूमिका थी उसी तरह उमापति महादेव मंदिर की टीम के साथ सर्वौदय कला मंडल ने भी करीब 2000 से अधिक श्रद्धालुओं ने उमापति के दरबार में भंडारा प्रसादी का लाभ लिया ।बडी संख्या में महिलाऐं , बच्चे एवं श्रद्धालु नागरिकों ने भागीदारी की । उमापति महादेव मंदिर के अध्यक्ष मनोज भाटी, शिवप्रिया महिला मंडल की रूकमणी वर्मा, उमापति महादेव मंदिर की श्रीमती विद्याव्यास ने शिवरात्रोत्सव सफल बनाने के लिये नगरवासियों,एवं मीडिया का धन्यवाद व्यक्त किया ।