Video

शहर से दिनदहाड़े दाे बाइक हुई चोरी================ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर

Published

on

मोटरसाईकिर चोर गिरोह हुआ सक्रिय, रविवार को दोपहर में दो बाईक हुई चोरी,
पुलिस की निष्क्रीयता हो रहीं उजागर
झाबुआ। शहर में एक बार फिर बाईक चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। शुक्रवार एवं शनिवार मध्य रात्रि जहां स्थानीय हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित भाजपा जिला कार्यालय परिसर में रखी तीन मोटरसाईकिल चोरी हो गई थी। वहीं रविवार को तो चोरो ने दिनदहाड़े पुलिस को चुनौती देते हुए दोपहर में ही दो बाईक पर हाथ साफ कर रफू-चक्कर हो गए। दोनो घटनाओं में पुलिस थाना झाबुआ पर मामला पंजीबद्ध हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय बडे तालाब स्थित श्री अंबे माता मंदिर के आगे स्कूली छात्र राकेश वास्केल निवासी कालीदेवी ने अपनी बाईक (MP45MG-3598)खड़ी कर वह कोचिंग पर पढ़ाई करने गया। दोपहर करीब 3.30 बजे आकर देखा तो बाईक गायब मिली, बाद अपने परिवारजनों को सूचना दी एवं पुलिस थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। सीसीटीव्ही कैमरे में चोर बेनकाब हो गए है। सीसीटीवी कैमरे में साफ नजर आ रहा था कि किस प्रकार बाइक चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया |
पावर हाऊस रोड पर चोरी हुई बाईक

इसी प्रकार एक अन्य बाईक पॉवर हाऊस रोड़ पर सीएस होटल के सामने से चोरी हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजम्मिल पिता इकबाल कुरैशी निवासी कुरैशी कपाउंड ने दोपहर करीब 2 बजे अपनी मोटरसाईकिल क्रमांक एमपी-45, एमके-0309 खड़ी की व कमल टॉकीज में फिल्म देखने को गया | शाम 5 बजे आकर देखा तो बाईक गायब मिली। घटना में पुलिस थाना झाबुआ पर एफआईआर दर्ज कर जांच आरंभ कर दी गई है। मोटरसाईकिल चोरों के बुलंद हौंसलों से शहरवासी भयभीत है। एक के बाद एक बाइक चोरी की वारदातों से आमजन में भाई का माहौल है और पुलिस सिर्फ जांच तक ही सीमित है क्या सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे चोरों को पुलिस बेनकाब कर पाएगी या नहीं | नगर में सरेआम दिनदहाड़े इस तरह की बाइक चोरी से आम जनता में भय का माहौल है पुलिस जांच तक ही सीमित है इसी का फायदा उठाकर चोर एक के बाद एक बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं इस संबंध में जानकारी के लिए थाना प्रभारी झाबुआ एमके त्रिपाठी से उनके मोबाईल नंबर पर संपर्क करने पर उन्होंने मोबाईल रिसीव नहीं किया।

Click to comment

Trending