झाबुआ

नपा कर्मचारी की लापरवाही से रातभर हजारों लीटर पानी व्यर्थ सड़कों पर बहता रहता है….

Published

on

झाबुआ -शहरवासियो और नगर पालिका में विगत कई महीनों से पानी के बिलों को लेकर कशमकश चल रही है कई वार्ड के लोगों ने नलों में पानी नहीं आने पर और नगर पालिका द्वारा बिल दिए जाने पर अपने नल कनेक्शन तक कटवा दिए हैं वही जिला प्रशासन पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दे रहा है वही दूसरी और पेड़ों की कटाई भी हो रही है वहीं आगामी दिनों में त्योहार को देखते हुए पानी बचाओ के संदेश भी सोशल मीडिया पर देखने को मिलेंगे…। नगर पालिका की लापरवाही से वार्ड 14 में हजारों लीटर पानी यूं ही व्यर्थ बहता रहता है ।

https://pradeshikjansamachar.com/wp-content/uploads/2022/03/VID-20220305-WA0020-2.mp4

शहर के वार्ड नंबर 14 रामकृष्ण नगर में नवीन टंकी निर्माण के बाद नगर पालिका प्रशासन द्वारा इसे मोटर के माध्यम से पानी टंकी में भरा जाता है वाड के जागरूक नागरिक ने रात्रि में वीडियो बनाकर बताया कि रात्रि में पानी की टंकी को भरने के दौरान कई बार चौकीदार या क्षेत्र के वाटर सप्लायर द्वारा वाल्व को खोलकर बंद करना भूल जाता है जिससे टंकी एक बार भर जाने के बाद पूरी रात उसमें से पानी ओवरफ्लो होता रहता है और बहता रहता है कई बार यह पानी लोगों के घरों में भी घुस गया है इसकी सूचना कई बार नगर पालिका को मौखिक रूप से भी दी जा चुकी है चोकीदार को भी इसके बारे में मौखिक सूचना दी गई है लेकिन विगत कई महीनों से कई बार  रात्रि के दौरान वाल्व खोलने के बाद उसे चोकीदार बंद करना भूल जाता है और इस तरह पूरी रात मे  हजारों लीटर पानी यूं ही व्यर्थ बहता रहता है । आने वाले दिनों में होली का त्यौहार है इसी को देखते हुए जिला प्रशासन बहुत ही जल्दी आम जनता को पानी बचाने के संदेश दिये जायेगे, सूखी होली खेलने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन को जागरूक करने का प्रयास भी किया जाएगा ।  लेकिन नगर पालिका के कर्मचारी की लापरवाही से कई बार हजारों लीटर पानी यूं ही व्यर्थ सड़कों पर बह रहा है क्या शासन प्रशासन इस ओर ध्यान देकर पानी बचाने के संदेश को चरितार्थ करने के प्रयास करेंगे या फिर यह चौकीदार यू ही होगी हजारों लीटर पानी सड़कों पर बहाता रहेगा….?

Trending